कोटा. जिले के जेके लोन हॉस्पिटल में शुक्रवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दौरा किया. ऐसे में अस्पताल परिसर छावनी में तब्दील हो गया और मंत्रियों के अस्पताल के अंदर जाने के बाद पुलिस ने मेन गेट को घेर लिया और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया.
जिससे मरीजों के परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल में भर्ती नवजात के साथ मां के लिए खाना लेकर आए प्रेम नगर निवासी महावीर मीणा ने बताया कि बच्चे के साथ मां भूखी बैठी है, मैं खाना लेकर आया हूं. उन्होंने कहा कि नेताओं के लिए प्रशासन ध्यान दे रहा है. लेकिन हमारी कोई नहीं सुन रहा.
पढ़ें- जेके लोन अस्पताल पहुंचे मंत्री रघु शर्मा, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता हुए आमने-सामने
साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग अस्पताल में बच्चों को देखने नहीं आए, बल्कि राजनीति करने आए है. उन्होंने कहा कि नेता आता है और चला जाता है. लेकिन यहां काम कुछ नहीं होता. नेताओं के आने की सूचना पर अस्पताल की साफ-सफाई होती है, जिससे नेता खुश होकर चला जाता है.