ETV Bharat / city

JEE Mains : साल की दूसरी परीक्षा के लिए 7 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, रिजल्ट 30 अप्रैल को

साल के दूसरे JEE मेन्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी, 2020 से शुरू होगी. स्टूडेंट्स के पास आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक महीने का वक्त होगा. अप्रैल JEE मेन्स के लिए प्रवेश पत्र 16 मार्च को जारी किया जाएगा. पढ़ें- विस्तृत खबर...

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 10:36 AM IST

जेईई मेन्स, राजस्थान न्यूज, कोटा न्यूज, JEE Mains, Rajasthan news, Kota news
साल की दूसरी JEE मेन्स परीक्षा

कोटा. साल के दूसरे JEE मेन्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी, 2020 से शुरू होगी. स्टूडेंट्स के पास आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक महीने का वक्त होगा. अप्रैल JEE मेन्स के लिए प्रवेश पत्र 16 मार्च को जारी किया जाएगा.

साल की दूसरी JEE मेन्स परीक्षा

5 से 11 अप्रैल के बीच आयोजित होगी परीक्षा....

परीक्षा 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच आयोजित होगी. वहीं JEE मेन्स का रिजल्ट 30 अप्रैल, 2020 तक जारी कर दिया जाएगा. आपको बता दें, कि यह दूसरा साल है जब साल में दो बार JEE मेन्स परीक्षा आयोजित की जा रही है, यह दूसरा मौका है.

यह भी पढे़ंः स्पेशलः अपराध और नशे की रोकथाम के लिए पहल, पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन क्रैक डाउन'

पहली JEE मेन्स परीक्षा जनवरी में ही हुई है, और इसका रिजल्ट भी आ चुका है. यहां यह भी जानना आवश्यक है कि दोनों JEE मेन्स देने वाले स्टूडेंट्स के मामले में रैंक का फैसला दोनों परीक्षाओं के बेहतर स्कोर के आधार पर किया जाता है.

कोटा के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया, कि जनवरी JEE मेन्स 2020 के लिए कुल 9,21,261 स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए थे, इनमें से 8,69,010 ने परीक्षा में भाग लिया था.

गत वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, 70 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स दोनों परीक्षाओं में शामिल हुए थे. गत वर्ष जनवरी JEE मेन्स में 8,74,469 और अप्रैल JEE मेन्स में 8,81,096 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था. वहीं दोनों परीक्षाओं में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 6,08,440 थी.

इसलिए दोनों परीक्षाओं में भाग लेते हैं स्टूडेंट्स....

स्टूडेंट्स का दोनों परीक्षाओं में भाग लेने के पीछे अहम उद्देश्य होता है. जनवरी और अप्रैल में उनके द्वारा प्राप्त किए गए हायर परसेंटाइल को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) स्कोर के आधार पर ही उनकी JEE एडवांस परीक्षा देने की पात्रता व JEE मेन्स ऑल इंडिया रैंक जारी माना जाता है. JEE मेन्स अप्रैल परीक्षा में जनवरी के मुकाबले ज्यादा स्टूडेंट्स के शामिल होने की संभावना है.

कोटा. साल के दूसरे JEE मेन्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी, 2020 से शुरू होगी. स्टूडेंट्स के पास आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक महीने का वक्त होगा. अप्रैल JEE मेन्स के लिए प्रवेश पत्र 16 मार्च को जारी किया जाएगा.

साल की दूसरी JEE मेन्स परीक्षा

5 से 11 अप्रैल के बीच आयोजित होगी परीक्षा....

परीक्षा 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच आयोजित होगी. वहीं JEE मेन्स का रिजल्ट 30 अप्रैल, 2020 तक जारी कर दिया जाएगा. आपको बता दें, कि यह दूसरा साल है जब साल में दो बार JEE मेन्स परीक्षा आयोजित की जा रही है, यह दूसरा मौका है.

यह भी पढे़ंः स्पेशलः अपराध और नशे की रोकथाम के लिए पहल, पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन क्रैक डाउन'

पहली JEE मेन्स परीक्षा जनवरी में ही हुई है, और इसका रिजल्ट भी आ चुका है. यहां यह भी जानना आवश्यक है कि दोनों JEE मेन्स देने वाले स्टूडेंट्स के मामले में रैंक का फैसला दोनों परीक्षाओं के बेहतर स्कोर के आधार पर किया जाता है.

कोटा के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया, कि जनवरी JEE मेन्स 2020 के लिए कुल 9,21,261 स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए थे, इनमें से 8,69,010 ने परीक्षा में भाग लिया था.

गत वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, 70 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स दोनों परीक्षाओं में शामिल हुए थे. गत वर्ष जनवरी JEE मेन्स में 8,74,469 और अप्रैल JEE मेन्स में 8,81,096 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था. वहीं दोनों परीक्षाओं में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 6,08,440 थी.

इसलिए दोनों परीक्षाओं में भाग लेते हैं स्टूडेंट्स....

स्टूडेंट्स का दोनों परीक्षाओं में भाग लेने के पीछे अहम उद्देश्य होता है. जनवरी और अप्रैल में उनके द्वारा प्राप्त किए गए हायर परसेंटाइल को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) स्कोर के आधार पर ही उनकी JEE एडवांस परीक्षा देने की पात्रता व JEE मेन्स ऑल इंडिया रैंक जारी माना जाता है. JEE मेन्स अप्रैल परीक्षा में जनवरी के मुकाबले ज्यादा स्टूडेंट्स के शामिल होने की संभावना है.

Intro:सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस अप्रैल का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके तहत परीक्षा की तिथियां 5, 7, 9 व11 अप्रैल रहेगी. परीक्षा के प्रवेश पत्र 16 मार्च से जारी कर दिए जाएंगे. वहीं ऑल इंडिया रैंक के साथ 30 अप्रैल को परिणाम जारी किया जाएगा.


Body:कोटा.
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस अप्रैल का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके तहत परीक्षा की तिथियां 5, 7, 9 व11 अप्रैल रहेगी. परीक्षा के प्रवेश पत्र 16 मार्च से जारी कर दिए जाएंगे. वहीं ऑल इंडिया रैंक के साथ 30 अप्रैल को परिणाम जारी किया जाएगा.
कोटा के कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जनवरी जेईई मेन 2020 के लिए 921261 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. जिनमें से 869010 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.
गत वर्ष के आंकड़ों के अनुसार 70 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल हुए थे. गत वर्ष जनवरी जेईई मेंस में 874469 और अप्रैल में 881096 क्षण में विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से दोनों परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थी 608440 थे.




Conclusion:इसलिए बैठते हैं दोनों परीक्षाओं में छात्र
दोनों परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों का सबसे बड़ा कारण होता है कि जनवरी व अप्रैल में उनके दल द्वारा प्राप्त किए गए हायर परसेंटाइल को एनटीए स्कोर के आधार पर ही उनकी जेईई एडवांस एग्जाम देने की पात्रता व जेईई मेन ऑल इंडिया रैंक जारी माना जाता है. इस वर्ष भी ऐसा ही माना जा रहा है कि जेईई मेन अप्रैल परीक्षा में जनवरी के मुकाबले ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे. साथ ही करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा का यह भी कहना है कि जिन स्टूडेंट का परसेंटाइल 95 से कम है. जेईई मेंस अप्रैल के परीक्षा के लिए आवेदन जरूर करना चाहिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.