ETV Bharat / city

ATM में औजार लगा ट्रांजैक्शन फेल कर मशीन से निकाल लेते थे राशि, अंतरराज्यीय गैंग गिरफ्तार

विज्ञान नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर फेल्ड ट्रांजेक्शन कर उनमें से नगदी ले जाने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों के पास से एक अलग तरह के औजार भी मिले हैं. जिनके जरिए यह एटीएम से राशि की निकासी कर लेते थे.

एटीएम में औजार लगा पैसे निकालने वाले गिरफ्तार, who took money at ATMs were arrested for withdrawing money
एटीएम में औजार लगा पैसे निकालने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : May 7, 2021, 6:50 AM IST

कोटा. शहर की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर फेल्ड ट्रांजेक्शन कर उनमें से नगदी ले जाने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों के पास से एक अलग तरह के औजार भी मिले हैं, जिनके जरिए यह एटीएम से राशि की निकासी कर लेते थे.

एटीएम में औजार लगा पैसे निकालने वाले गिरफ्तार

गिरोह ने देशभर के कई बैंकों के एटीएम में छेड़छाड़ कर फेल्ड ट्रांजैक्शन के जरिए लाखो रुपयों का नुकसान पहुंचाया है. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपी एटीएम में डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन करते थे, लेकिन एटीएम में कोई नहीं होने पर लोहे का उपकरण लगाकर ट्रांजेक्शन फेल बताते थे. इस दौरान एटीएम मशीन में फसें नोट को खिंचकर निकाल लिया जाता था. कोटा के एटीएम में इन चोरों ने करीब पौने दो लाख रुपए निकाले थे. शर्टर असेम्बली (जहां से रुपए निकलते है) को तोड़कर एटीएम मशीन में भी नुकसान किया गया है.

पढ़ें- जालोर में बोरवेल में गिरा बच्चा: रस्सी के सहारे पहुंचाई जा रही पानी की बोतलें और बिस्किट

पहले करते थे 500 का ट्रांजैक्शन,औजार में फंसा कर निकालते थे पैसा

आरोपी एटीएम मशीन में पैसा है या नहीं पहले इसकी जानकारी के लिए 500 रुपए का ट्रांजैक्शन करते हैं. यह राशि निकल जाने के दौरान ही यह एटीएम के पैसा निकालने वाली जगह पर औजार को मिला देते हैं. बाद में हर बार 19500 रुपए का ट्रांजैक्शन यह करते हैं, जिसमें मशीन पैसा गिनती है और बाहर लेकर भी आती है, लेकिन नोट इनके औजार में फंस जाते हैं. मशीन में फंसा रखे औजार के चलते पैसे बाहर नहीं आते हैं और ट्रांजैक्शन फेल्ड हो जाने पर वापस खाते में पैसा चला जाता है, जबकि यह लोग अपने औजार में फंसे हुए पैसों को बाहर निकाल लेते हैं.

सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची

विज्ञान नगर थाने के एसएचओ अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि उन्हें एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि ने रिपोर्ट दी थी कि वह एसबीआई की एटीएम मशीन में राशि डालने का काम करते हैं, उनकी एक एटीएम मशीन छोटी मस्जिद विज्ञान नगर में स्थित है. जिसमें से छेड़छाड़ की गई है और वहां से पैसा निकाल लिया गया है, जबकि यह फेल्ड ट्रांजैक्शन है, इससे एक लाख 78 हजार रुपए का नुकसान बैंक को हुआ है. पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स इलाके में हरियाणा नंबर की गाड़ी चेक की गई, उसमें हरियाणा के पलवल निवासी समीर आसिफ और इरशाद को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से एटीएम मशीनो में छेड़खानी कर उसके प्रोसेस को बाधित करने वाले लोहे के विशेष औजार (उपकरण), घटना में प्रयुक्त डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन मिले.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17532 नए मामले, 161 की मौत, 16044 रिकवर्ड

एक ही दिन में टोंक, दौसा और कोटा में की वारदात

आरोपियों ने पूछताछ और बैंक से प्राप्त रिकॉर्ड के अनुसार गत 29 अप्रैल को ही कोटा के अलावा टोंक और दौसा में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मशीनो से इसी प्रकार की वारदात को अंजाम दिया है. मुल्जिमान एटीएम में प्रवेश कर सबसे पहले विडियो रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे को बंद कर देते है. जिससे इनकी रिकॉर्डिंग नहीं हो सके। ये आरोपी उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र व राजस्थान के कई अन्य शहरो में भी मूवमेंट रहा है.

कोटा. शहर की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर फेल्ड ट्रांजेक्शन कर उनमें से नगदी ले जाने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों के पास से एक अलग तरह के औजार भी मिले हैं, जिनके जरिए यह एटीएम से राशि की निकासी कर लेते थे.

एटीएम में औजार लगा पैसे निकालने वाले गिरफ्तार

गिरोह ने देशभर के कई बैंकों के एटीएम में छेड़छाड़ कर फेल्ड ट्रांजैक्शन के जरिए लाखो रुपयों का नुकसान पहुंचाया है. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपी एटीएम में डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन करते थे, लेकिन एटीएम में कोई नहीं होने पर लोहे का उपकरण लगाकर ट्रांजेक्शन फेल बताते थे. इस दौरान एटीएम मशीन में फसें नोट को खिंचकर निकाल लिया जाता था. कोटा के एटीएम में इन चोरों ने करीब पौने दो लाख रुपए निकाले थे. शर्टर असेम्बली (जहां से रुपए निकलते है) को तोड़कर एटीएम मशीन में भी नुकसान किया गया है.

पढ़ें- जालोर में बोरवेल में गिरा बच्चा: रस्सी के सहारे पहुंचाई जा रही पानी की बोतलें और बिस्किट

पहले करते थे 500 का ट्रांजैक्शन,औजार में फंसा कर निकालते थे पैसा

आरोपी एटीएम मशीन में पैसा है या नहीं पहले इसकी जानकारी के लिए 500 रुपए का ट्रांजैक्शन करते हैं. यह राशि निकल जाने के दौरान ही यह एटीएम के पैसा निकालने वाली जगह पर औजार को मिला देते हैं. बाद में हर बार 19500 रुपए का ट्रांजैक्शन यह करते हैं, जिसमें मशीन पैसा गिनती है और बाहर लेकर भी आती है, लेकिन नोट इनके औजार में फंस जाते हैं. मशीन में फंसा रखे औजार के चलते पैसे बाहर नहीं आते हैं और ट्रांजैक्शन फेल्ड हो जाने पर वापस खाते में पैसा चला जाता है, जबकि यह लोग अपने औजार में फंसे हुए पैसों को बाहर निकाल लेते हैं.

सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची

विज्ञान नगर थाने के एसएचओ अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि उन्हें एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि ने रिपोर्ट दी थी कि वह एसबीआई की एटीएम मशीन में राशि डालने का काम करते हैं, उनकी एक एटीएम मशीन छोटी मस्जिद विज्ञान नगर में स्थित है. जिसमें से छेड़छाड़ की गई है और वहां से पैसा निकाल लिया गया है, जबकि यह फेल्ड ट्रांजैक्शन है, इससे एक लाख 78 हजार रुपए का नुकसान बैंक को हुआ है. पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स इलाके में हरियाणा नंबर की गाड़ी चेक की गई, उसमें हरियाणा के पलवल निवासी समीर आसिफ और इरशाद को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से एटीएम मशीनो में छेड़खानी कर उसके प्रोसेस को बाधित करने वाले लोहे के विशेष औजार (उपकरण), घटना में प्रयुक्त डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन मिले.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17532 नए मामले, 161 की मौत, 16044 रिकवर्ड

एक ही दिन में टोंक, दौसा और कोटा में की वारदात

आरोपियों ने पूछताछ और बैंक से प्राप्त रिकॉर्ड के अनुसार गत 29 अप्रैल को ही कोटा के अलावा टोंक और दौसा में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मशीनो से इसी प्रकार की वारदात को अंजाम दिया है. मुल्जिमान एटीएम में प्रवेश कर सबसे पहले विडियो रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे को बंद कर देते है. जिससे इनकी रिकॉर्डिंग नहीं हो सके। ये आरोपी उतर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र व राजस्थान के कई अन्य शहरो में भी मूवमेंट रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.