कोटा. राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर (Rajasthan State Medical Dental Counseling Board) में 85 फीसदी स्टेट कोटा एमबीबीएस बीडीएस काउंसलिंग के राउंड एक के तहत डिफेंस केटेगरी के सीट एलॉटमेंट को निरस्त कर दिया है. यह एलॉटमेंट राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले के बाद में किया गया है. हाईकोर्ट के फैसले से ही दोबारा राजस्थान स्टेट 85 फीसदी कोटा मेडिकल डेंटल काउंसलिंग एलॉटमेंट नए सिरे से जारी किया जाएगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच (Jaipur Bench of Rajasthan High Court) में दायर की गई एक याचिका पर निर्णय में स्पष्ट किया गया है कि मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने डिफेंस कैटेगरी सीट अलॉटमेंट में स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर की पालना की है. यह एसओपी केंद्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड नई दिल्ली ने 9 जून 2020 को जारी की थी.
आरएसएमडीसीबी के इस आधार पर ही आज दोबारा डिफेंस केटेगरी के स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी की गई है, इसमें 55 स्टूडेंट्स शामिल है. साथ ही काउंसलिंग बोर्ड ने इन स्टूडेंट के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है. जिसके अनुसार मेरिट लिस्ट के सभी स्टूडेंट्स को 14 फरवरी सुबह 10:30 बजे गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज सुभाष नगर जयपुर में मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी. इन दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के बाद ही काउंसलिंग राउंड वन के सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.