कोटा. प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईएसटी) तिरुवनंतपुरम के इंजीनियरिंग अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज बीटेक व डुअल डिग्री के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है. इच्छुक विद्यार्थी 20 अक्टूबर दोपहर 3:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. IIST एडमिशन रैंक लिस्ट 21 अक्टूबर को जारी कर देगा और 23 अक्टूबर से सीट अलॉटमेंट होगा.
आईआईएसटी का फीस स्ट्रक्चर पारिवारिक आय पर निर्भर करता है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इंडियन इंस्टीट्यूट आफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अनुसार यदि जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के विद्यार्थियों की पारिवारिक आय 5 लाख से अधिक है, तो ट्यूशन फीस 62500 रुपए है. वहीं, यह आय 1 से 5 लाख के मध्य है, तो ट्यूशन फीस 20850 रखी गई है. अगर पारिवारिक आय 1 लाख से कम है तो इन विद्यार्थियों से कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जाती है. एससी, एसटी व दिव्यांग कैटेगरी के विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस से मुक्त रखा गया है.
पढ़ें: NEET-UG 2021 : फिजिक्स के एक प्रश्न का 'उत्तर' कर सकता है बड़ा उलटफेर...
जेईई एडवांस्ड 2021 के विषयवार व एग्रीगेट अंकों के आधार पर
आईआईएसटी एयरोस्पेस इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बी टेक व डुएल डिग्री कोर्सेज का संचालन करता है. संस्थान में बीटेक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के लिए 70 सीटें, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में भी 70 सीटें व डुएल डिग्री कोर्स में 22 सीटें हैं. प्रवेश पात्रता जेईई एडवांस्ड 2021 के अंकों के आधार पर निर्धारित है. सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए जेईई एडवांस्ड 2021 प्रवेश परीक्षा के फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स प्रत्येक विषय में न्यूनतम 4 व एग्रीगेट 16 फीसदी अंक होना आवश्यक हैं. ओबीसी-एनसीएल व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 3.6 व 14.4 प्रतिशत है. एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी विद्यार्थियों में प्रतिशत 2 तथा 8 फीसदी है. वर्ष 2021 के लिए 12वीं बोर्ड के न्यूनतम प्रतिशत की कोई बाध्यता नहीं है, केवल उत्तीर्ण होना जरूरी है.
डिग्री के बाद इसरो में नौकरी भी
आईआईएसटी से बीटेक/डुएल-डिग्री के बाद विद्यार्थियों को रिक्त पदों की संख्या के आधार पर इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) में पदस्थापित किए जाने की भी व्यवस्था है. इसरो में पदस्थापन के लिए विद्यार्थी का बी-टेक डिग्री/डुएल डिग्री में न्यूनतम 7.5 ग्रेड स्केल से पास व विद्यार्थी इसरो के हेल्थ एवं मेडिकल मापदंडों पर खरा उतरना भी आवश्यक है.