ETV Bharat / city

कोटा में महिला कांस्टेबल को सिरफिरे पति ने मारा सरेआम चाकू, देखें Video - Kota News

कोटा के सरस्वती कॉलोनी एरिया में चाकूबाजी की घटना सामने आई. जिसमें महिला कांस्टेबल और उसके पूर्व पति पर वर्तमान पति ने चाकू से हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही बोरखेड़ा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी.

Husband attacked on constable wife,  Husband attacked on wife with knife
महिला और उसके पूर्व पति पर वर्तमान पति ने किया हमला
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 10:51 PM IST

कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में सोमवार को अचानक सरस्वती कॉलोनी एरिया में चाकूबाजी की वारदात सामने आई. जिसमें महिला कांस्टेबल और उसके पूर्व पति पर वर्तमान पति ने चाकू से हमला किया है. इस दौरान आस-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव किया. इस मामले में बोरखेड़ा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

महिला और उसके पूर्व पति पर वर्तमान पति ने किया हमला

जानकारी के अनुसार कांस्टेबल यास्मीन बानो कोटा शहर पुलिस लाइन में तैनात है. यास्मीन बानो ने 1 साल पहले ही अपने पूर्व पति इरफान से तलाक लिया था और रईस नाम के युवक के साथ वह रहने लग गई थी. बीते कुछ दिनों से वह रईस को छोड़कर वापस इरफान के साथ रहने लग गई है. भीमगंजमंडी थाना इलाके में बीते दिनों किसी झगड़े के मामले को लेकर वह सोमवार को एसपी ऑफिस में परिवाद देने इरफान और रईस दोनों के साथ गई थी.

पढ़ें- जयपुर: बीलवाड़ी घाटी में हुई 40 लाख की लूट का पर्दाफाश, 4 बदमाशों से 17 लाख बरामद

हालांकि वापस में आते समय सरस्वती कॉलोनी के नजदीक इन तीनों में विवाद हो गया. जिस पर रईस ने अचानक से चाकू निकालकर यास्मीन बानो पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव में इरफान को भी चोट लग गई. इस वारदात को देखते हुए आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान लोगों ने रईस को पकड़ लिया.

Husband attacked on constable wife,  Husband attacked on wife with knife
सड़क पर हुई चाकूबाजी

वहीं, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रईस को हिरासत में ले लिया. इस पूरे प्रकरण पर बोरखेड़ा एसएचओ महेंद्र मीणा का कहना है कि यासमीन की शिकायत पर रईस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. साथ ही रईस को हिरासत में भी लिया है.

कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में सोमवार को अचानक सरस्वती कॉलोनी एरिया में चाकूबाजी की वारदात सामने आई. जिसमें महिला कांस्टेबल और उसके पूर्व पति पर वर्तमान पति ने चाकू से हमला किया है. इस दौरान आस-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव किया. इस मामले में बोरखेड़ा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

महिला और उसके पूर्व पति पर वर्तमान पति ने किया हमला

जानकारी के अनुसार कांस्टेबल यास्मीन बानो कोटा शहर पुलिस लाइन में तैनात है. यास्मीन बानो ने 1 साल पहले ही अपने पूर्व पति इरफान से तलाक लिया था और रईस नाम के युवक के साथ वह रहने लग गई थी. बीते कुछ दिनों से वह रईस को छोड़कर वापस इरफान के साथ रहने लग गई है. भीमगंजमंडी थाना इलाके में बीते दिनों किसी झगड़े के मामले को लेकर वह सोमवार को एसपी ऑफिस में परिवाद देने इरफान और रईस दोनों के साथ गई थी.

पढ़ें- जयपुर: बीलवाड़ी घाटी में हुई 40 लाख की लूट का पर्दाफाश, 4 बदमाशों से 17 लाख बरामद

हालांकि वापस में आते समय सरस्वती कॉलोनी के नजदीक इन तीनों में विवाद हो गया. जिस पर रईस ने अचानक से चाकू निकालकर यास्मीन बानो पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव में इरफान को भी चोट लग गई. इस वारदात को देखते हुए आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान लोगों ने रईस को पकड़ लिया.

Husband attacked on constable wife,  Husband attacked on wife with knife
सड़क पर हुई चाकूबाजी

वहीं, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रईस को हिरासत में ले लिया. इस पूरे प्रकरण पर बोरखेड़ा एसएचओ महेंद्र मीणा का कहना है कि यासमीन की शिकायत पर रईस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. साथ ही रईस को हिरासत में भी लिया है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.