ETV Bharat / city

कोटा में वैक्सीन के लिए मारामारी: 5 दिन बाद लगी वैक्सीन तो कई केंद्रों पर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस - कोटा वैक्सीनेशन सेंटर

कोटा में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ पहुंच गई. हजारों की संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने लगे. जिससे सेकंड डोज खत्म हो गई. इसके बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया. आनन-फानन में पुलिस को बुलाना पड़ा तब मामला शांत हुआ.

कोटा में कोरोना वैक्सीनेशन, corona vaccination in kota
कोटा में वैक्सीन सेंटर पर हंगामा
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 6:04 PM IST

कोटा. जिले में 5 दिन बाद वैक्सीनेशन का कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ. जिसमें करीब 70 केंद्रों पर शनिवार को वैक्सीनेशन शुरू हुआ. जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोगों के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम था. हालांकि कई केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ पहुंच गई. जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग रखना भी मुश्किल हो गया.

पढ़ेंः जोधपुर में महिलाओं की नसबंदी में लापरवाही...पूनिया बोले- जनता की रक्षक बनने गहलोत सरकार, भक्षक नहीं

हजारों की संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने लगे, विज्ञान नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तो हालात यह हो गए कि सेकंड डोज के लिए जो टोकन बांटे गए थे, उससे पहले ही से सेकंड डोज खत्म हो गई. ऐसे में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि जानकार लोगों को ही स्टाफ ने वैक्सीन लगाया गया. जिससे अन्य लोग नाराज हो गए.

कोटा में वैक्सीन सेंटर पर हंगामा

आनन-फानन में पुलिस को बुलाना पड़ा तब मामला शांत हुआ. वहीं, अन्य केंद्रों पर भी कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को खासी परेशानी भी उठानी पड़ी. वैक्सीन खत्म हो जाने के बाद घंटों इंतजार कर रहे लोगों को भी बेरंग लौटना पड़ा. कैंप आयोजक प्रकाश मलकानी का कहना है कि कैंप में ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं ऐसे में अगर इस बार वैक्सीन लगने से लोग वंचित रह जाते हैं, तो आगामी दिनों में भी वैक्सीन लगवाई जाएगी.

3 से 4 केंद्रों पर जाकर देखा तब भी नहीं आया नंबर

कोटा के डीसीएम रोड सूरसागर इलाके में रहने वाले किशन लाल मीणा वैक्सीन के सेकंड डोज लगवाने के लिए खासे परेशान हुए. उनको 26 जून के बाद से सेकंड डोज लगवानी थी, लेकिन वैक्सीन खत्म हो गई थी. ऐसे में आज जब वैक्सीनेशन आने की जानकारी उन्हें मिली, तो वह कई केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं लग पाई.

पढ़ेंः 45 दिनों में पूरी होनी थी कोरोना की पहली लहर में निकली भर्तियां, दूसरी लहर के बाद भी नियुक्ति नहीं

इसी तरह से राजीव गांधी नगर के रहने वाले संजय अग्रवाल वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए पहले तो विज्ञान नगर, शॉपिंग सेंटर और दादाबाड़ी सीएचसी के बाद सिंधी कॉलोनी भी पहुंचे. इसी तरह से थेकड़ा इलाके के रहने वाले नेमीचंद सैनी वैक्सीन की सेकंड डोज लगवाने के लिए बोरखेड़ा डिस्पेंसरी गए, लेकिन वहां पर लंबा इंतजार उन्होंने किया और वैक्सीन खत्म होने पर बेरंग वापस लौटना पड़ा.

कोटा. जिले में 5 दिन बाद वैक्सीनेशन का कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ. जिसमें करीब 70 केंद्रों पर शनिवार को वैक्सीनेशन शुरू हुआ. जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोगों के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम था. हालांकि कई केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ पहुंच गई. जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग रखना भी मुश्किल हो गया.

पढ़ेंः जोधपुर में महिलाओं की नसबंदी में लापरवाही...पूनिया बोले- जनता की रक्षक बनने गहलोत सरकार, भक्षक नहीं

हजारों की संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने लगे, विज्ञान नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तो हालात यह हो गए कि सेकंड डोज के लिए जो टोकन बांटे गए थे, उससे पहले ही से सेकंड डोज खत्म हो गई. ऐसे में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि जानकार लोगों को ही स्टाफ ने वैक्सीन लगाया गया. जिससे अन्य लोग नाराज हो गए.

कोटा में वैक्सीन सेंटर पर हंगामा

आनन-फानन में पुलिस को बुलाना पड़ा तब मामला शांत हुआ. वहीं, अन्य केंद्रों पर भी कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को खासी परेशानी भी उठानी पड़ी. वैक्सीन खत्म हो जाने के बाद घंटों इंतजार कर रहे लोगों को भी बेरंग लौटना पड़ा. कैंप आयोजक प्रकाश मलकानी का कहना है कि कैंप में ज्यादा संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं ऐसे में अगर इस बार वैक्सीन लगने से लोग वंचित रह जाते हैं, तो आगामी दिनों में भी वैक्सीन लगवाई जाएगी.

3 से 4 केंद्रों पर जाकर देखा तब भी नहीं आया नंबर

कोटा के डीसीएम रोड सूरसागर इलाके में रहने वाले किशन लाल मीणा वैक्सीन के सेकंड डोज लगवाने के लिए खासे परेशान हुए. उनको 26 जून के बाद से सेकंड डोज लगवानी थी, लेकिन वैक्सीन खत्म हो गई थी. ऐसे में आज जब वैक्सीनेशन आने की जानकारी उन्हें मिली, तो वह कई केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं लग पाई.

पढ़ेंः 45 दिनों में पूरी होनी थी कोरोना की पहली लहर में निकली भर्तियां, दूसरी लहर के बाद भी नियुक्ति नहीं

इसी तरह से राजीव गांधी नगर के रहने वाले संजय अग्रवाल वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए पहले तो विज्ञान नगर, शॉपिंग सेंटर और दादाबाड़ी सीएचसी के बाद सिंधी कॉलोनी भी पहुंचे. इसी तरह से थेकड़ा इलाके के रहने वाले नेमीचंद सैनी वैक्सीन की सेकंड डोज लगवाने के लिए बोरखेड़ा डिस्पेंसरी गए, लेकिन वहां पर लंबा इंतजार उन्होंने किया और वैक्सीन खत्म होने पर बेरंग वापस लौटना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.