रामगंजमण्डी (कोटा). जिले की खैराबाद पंचायत समिति में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की प्रथम बैठक (officials and public representatives meeting in Kota) हंगामेदार रही. विधायक मदन दिलावर ने बैठक में चुटकी बजाकर भीमराज गुर्जर को चुप रहने के लिए बोल दिया. इस पर वहां मौजूद कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधियों ने बैठक में हंगामा कर दिया.
बैठक में एसडीएम राजेश डागा और डिप्टी सहित सभी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक मदन दिलावर ने बैठक में अपनी समस्या सुनाने वाले जनप्रतिनिधि को चुटकी बजाकर चुप रहने को कहा तो जनप्रतिनिधि भड़क गए. इसके बाद बैठक में 15 मिनिट तक हाई वोल्टेज ड्रामा (High voltage drama in Kota) चलता रहा.
दरअसल बैठक में सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र की जल, बिजली और सड़क की समस्या से अधिकारियों को अवगत करवा रहे थे. तभी कांग्रेस जनप्रतिनिधि भीमराज गुर्जर अपनी क्षेत्र की समस्या अधिकारियों को बताने लगे तो विधायक मदन दिलावर ने बैठक में चुटकी बजाकर भीमराज गुर्जर को चुप रहने के लिये बोल दिया. इसके बाद वहां मौजूद कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि बैठक में हंगामा करने लग गए. बैठक में पार्टी बाजी करने का आरोप भी लगा डाला.