ETV Bharat / city

केंद्र सरकार ने राज्य को दिए 1,883 करोड़, फिर भी कांग्रेस लगा रही आरोप: प्रभुलाल सैनी - BJP news

राजस्थान के पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने मंगलवार को कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया. राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार पर पैसा नहीं देने के आरोप को उन्होंने गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्रियों को छोटी मानसिकता नहीं रखनी चाहिए.

प्रभुलाल सैनी न्यूज, कोटा न्यूज, कांग्रेस सरकार पर आरोप, भाजपा पर आरोप, भाजपा-कांग्रेस न्यूज, kota news, prabhulal saini news, prabhulal saini statement, congress news, BJP news, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी
प्रभुलाल सैनी
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:26 PM IST

कोटा. केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 को 1 साल पूरा हो गया है. इस पर कोटा में भाजपा ने पत्रकार वार्ता आयोजित की. इसमें राजस्थान के पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए.

प्रभुलाल सैनी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री बार-बार कह रहे हैं कि केंद्र सरकार राजस्थान की मदद नहीं कर रहा है. जबकि कोविड-19 में केंद्र ने 1,883 करोड़ रुपए राजस्थान सरकार को जारी किए हैं. इनमें से 1,781 करोड़ रुपए राजस्थान सरकार के खाते में भी आ गए हैं. इसके बावजूद राजस्थान के मंत्री बार-बार केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं कि वह कोविड-19 आपदा के बावजूद पैसा जारी नहीं कर रहा है.

पढ़ें- केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 घायल

प्रभुलाल सैनी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस सरकार के मंत्री इस तरह की बयानबाजी लगातार करते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी तरह का भेदभाव किसी भी राज्य से नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों का काम बोलने का है तो वह बोलेंगे ही, लेकिन मोदी सरकार ने इस तरह का काम नहीं किया है. कोविड-19 में जो संक्रमित व्यक्ति है, वह भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का नहीं होगा. वह हिंदुस्तान का होगा. उन्होंने कहा कि ऐसी छोटी मानसिकता नहीं होनी चाहिए.

राजस्थान सरकार पर प्रवासियों की मदद नहीं करने का आरोप

प्रभुलाल सैनी ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान सरकार ने प्रवासी मजदूरों को नहीं बुलाया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने जितने अपने प्रवासी मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है, उतनी मदद राजस्थान ने नहीं की. उन लोगों के लिए ट्रेनें भी पर्याप्त मात्रा में नहीं चलाई गई है.

बिजली के बिल होने चाहिए माफ...

राजस्थान के पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने मांग उठाई है कि आम उपभोक्ता, किसान और इंडस्ट्री के बिजली के बिल माफ होने चाहिए. वहीं जो किसान कल्याण शुल्क लिया जा रहा है, उसे भी माफ करना चाहिए, क्योंकि ये राशि किसान के कल्याण के लिए ही है. इस पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, जिला महामंत्री अरविंद सिसोदिया, जगदीश जिंदल व लक्ष्मण सिंह खींची मौजूद रहे.

कोटा. केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 को 1 साल पूरा हो गया है. इस पर कोटा में भाजपा ने पत्रकार वार्ता आयोजित की. इसमें राजस्थान के पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए.

प्रभुलाल सैनी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री बार-बार कह रहे हैं कि केंद्र सरकार राजस्थान की मदद नहीं कर रहा है. जबकि कोविड-19 में केंद्र ने 1,883 करोड़ रुपए राजस्थान सरकार को जारी किए हैं. इनमें से 1,781 करोड़ रुपए राजस्थान सरकार के खाते में भी आ गए हैं. इसके बावजूद राजस्थान के मंत्री बार-बार केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं कि वह कोविड-19 आपदा के बावजूद पैसा जारी नहीं कर रहा है.

पढ़ें- केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 घायल

प्रभुलाल सैनी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस सरकार के मंत्री इस तरह की बयानबाजी लगातार करते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी तरह का भेदभाव किसी भी राज्य से नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों का काम बोलने का है तो वह बोलेंगे ही, लेकिन मोदी सरकार ने इस तरह का काम नहीं किया है. कोविड-19 में जो संक्रमित व्यक्ति है, वह भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का नहीं होगा. वह हिंदुस्तान का होगा. उन्होंने कहा कि ऐसी छोटी मानसिकता नहीं होनी चाहिए.

राजस्थान सरकार पर प्रवासियों की मदद नहीं करने का आरोप

प्रभुलाल सैनी ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान सरकार ने प्रवासी मजदूरों को नहीं बुलाया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने जितने अपने प्रवासी मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है, उतनी मदद राजस्थान ने नहीं की. उन लोगों के लिए ट्रेनें भी पर्याप्त मात्रा में नहीं चलाई गई है.

बिजली के बिल होने चाहिए माफ...

राजस्थान के पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने मांग उठाई है कि आम उपभोक्ता, किसान और इंडस्ट्री के बिजली के बिल माफ होने चाहिए. वहीं जो किसान कल्याण शुल्क लिया जा रहा है, उसे भी माफ करना चाहिए, क्योंकि ये राशि किसान के कल्याण के लिए ही है. इस पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, जिला महामंत्री अरविंद सिसोदिया, जगदीश जिंदल व लक्ष्मण सिंह खींची मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.