कोटा. मंगलवार को कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं. इनमें मेडिकल स्टोर संचालक, सिक्योरिटी गार्ड से लेकर दिल्ली से लौटा हुआ युवक शामिल है. नए मामले आने से कोटा में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 530 हो गई है. इनमें संक्रमित 18 मरीजों की मौत भी हो गई है.
पॉजिटिव मरीजों में कोटडी फ्लाईओवर के नजदीक एसबीआई के एटीएम में तैनात 40 वर्षीय गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही 57 वर्षीय एक व्यक्ति भी संक्रमित मिले हैं, जो कि रामपुरा सैटेलाइट अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर चलाते हैं. बताया जा रहा है कि इनकी दुकान पॉजिटिव पाए गए किराना व्यवसायी के नजदीक है.
दिल्ली से लौटा युवक भी संक्रमित
प्रेम नगर निवासी 32 वर्षीय युवक 3 जून को दिल्ली से कोटा लौटा है. वह दिल्ली के निजी बैंक में नौकरी करता था. उसे हल्की बुखार थी, ऐसे में उसने मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में जाकर सोमवार को जांच करवाई थी. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे भर्ती कर लिया था. वहीं रिपोर्ट में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में Corona के 277 नए केस, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 10,876
निजी स्टोर संचालक के पत्नी और बेटी भी पॉजिटिव
कोटडी सब्जी मंडी में एक निजी स्टोर चलाने वाले 44 वर्षीय व्यक्ति की पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. महिला की उम्र 44 साल और बेटी 12 साल की है. बता दें कि फैंसी स्टोर चालक के पॉजिटिव मिलने के बाद ही सब्जी मंडी में गुमानपुरा थाना पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया था. साथ ही जिला प्रशासन ने कर्फ्यू की घोषणा भी कर दी थी.