ETV Bharat / city

कोटा : रोडवेज बस में लगी आग, चालक-परिचालक की सुझबुझ से टला बड़ा हादसा

कोटा से श्योपुर चलने वाली रोडवेज बस (Roadways bus) में सोमवार को अचानक आग (Fire) लग गई. आग लगने से सवारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद चालक और परिचालक की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया.

कोटा से श्योपुर वाली बस में लगी आग,Fire in Kota to Sheopur bus
कोटा से श्योपुर वाली बस में लगी आग
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 12:57 PM IST

कोटा. शहर से श्योपुर राजमार्ग स्टेट हाईवे (Sheopur State Highway) 70 पर चलने वाली रोडवेज बस (Roadways bus) में सोमवार को अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार नयापुरा बस स्टैंड पर चालक सवारियां बैठा रहे थे. उसकी दौरान बस के केबिन से धुआं निकलने लगा.

जिसके बाद बस में बैठे सवारियों में हड़कंप मच गया. वहीं चालक प्रकाश बाबू और परिचालक रोहित कराड ने सूझबूझ दिखाते हुए बस में आग लगने और धुएं आने की जगह को ढूंढा, जिसके बाद बस की बैटरियों का तार जलना सामना आया.

कोटा से श्योपुर वाली बस में लगी आग

पढ़ें- जिंदा जले एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत बनी गुत्थी, क्या पल्लवी ने इस वजह से उठाया इतना बड़ा कदम !

जिसके बाद चालक ने बस में बैठी सवारियों को उतारा और सुरक्षित जगह पर खड़ा किया. जिसके बाद पहले तो आग पर काबू पाया, बाद में बस स्टार्ट करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह चालू नहीं हुई.

परिचालक रोहित कराड ने बताया कि बस के खराब होने से जाम लग गया. वहीं बार-बार पुलिस वाले परेशान कर रहे थे कि बस यहां से हटाए, बड़ी मुश्किल से लोगों को इकट्ठाकर बस को हटाया गया. जिसके बाद रोडवेज के मुख्य प्रबंधक और वर्कशॉप में सूचना दी गई. बावजूद इसके बस को ठीक करने के लिए कोई भी नहीं पहुंचा.

पढ़ें- संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी, बोले- तीखे और तेवरदार सवालों का स्वागत है

बसों की हालत हो रही है जर्जर: रोडवेज बसों की हालत ऐसी हो रही है कि सारी सीटे टूटी फटी, पट्टे भी जुगाड़ कर के चलाए जा रहे है. वहीं समय-समय पर बस को चेक नहीं किया जा रहा है. जिससे यह बस आए दिन खराब होती रहती है. बारिश के मौसम में बसों की छतों से पानी टपकता रहता है. ऐसे में यात्रियों को छाता खोलकर बसों मे बैठना पड़ रहा है.

कोटा. शहर से श्योपुर राजमार्ग स्टेट हाईवे (Sheopur State Highway) 70 पर चलने वाली रोडवेज बस (Roadways bus) में सोमवार को अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार नयापुरा बस स्टैंड पर चालक सवारियां बैठा रहे थे. उसकी दौरान बस के केबिन से धुआं निकलने लगा.

जिसके बाद बस में बैठे सवारियों में हड़कंप मच गया. वहीं चालक प्रकाश बाबू और परिचालक रोहित कराड ने सूझबूझ दिखाते हुए बस में आग लगने और धुएं आने की जगह को ढूंढा, जिसके बाद बस की बैटरियों का तार जलना सामना आया.

कोटा से श्योपुर वाली बस में लगी आग

पढ़ें- जिंदा जले एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत बनी गुत्थी, क्या पल्लवी ने इस वजह से उठाया इतना बड़ा कदम !

जिसके बाद चालक ने बस में बैठी सवारियों को उतारा और सुरक्षित जगह पर खड़ा किया. जिसके बाद पहले तो आग पर काबू पाया, बाद में बस स्टार्ट करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह चालू नहीं हुई.

परिचालक रोहित कराड ने बताया कि बस के खराब होने से जाम लग गया. वहीं बार-बार पुलिस वाले परेशान कर रहे थे कि बस यहां से हटाए, बड़ी मुश्किल से लोगों को इकट्ठाकर बस को हटाया गया. जिसके बाद रोडवेज के मुख्य प्रबंधक और वर्कशॉप में सूचना दी गई. बावजूद इसके बस को ठीक करने के लिए कोई भी नहीं पहुंचा.

पढ़ें- संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी, बोले- तीखे और तेवरदार सवालों का स्वागत है

बसों की हालत हो रही है जर्जर: रोडवेज बसों की हालत ऐसी हो रही है कि सारी सीटे टूटी फटी, पट्टे भी जुगाड़ कर के चलाए जा रहे है. वहीं समय-समय पर बस को चेक नहीं किया जा रहा है. जिससे यह बस आए दिन खराब होती रहती है. बारिश के मौसम में बसों की छतों से पानी टपकता रहता है. ऐसे में यात्रियों को छाता खोलकर बसों मे बैठना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.