कोटा. उद्योग नगर थाना इलाके के देवनागरी रायपुरा से एक पति-पत्नी के अपहरण का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने 12 घंटे के पहले ही मामले का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले लड़की के पिता सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह अपहरण की घटना उन्होंने प्रेम विवाह से नाराज होने के कारण अंजाम दी थी.
जानकारी के अनुसार बारां जिले के गोविंदपुरा निवासी प्रवीण ने अपने ही गांव की नीतू से 4 महीने पहले प्रेम विवाह किया था. वह कोटा शहर के रायपुरा इलाके के देवनागरी में किराए से रहते थे. नीतू के पिता गुमानशंकर इस विवाह से नाराज थे. ऐसे में वे अपने साथियों के साथ गुरुवार दोपहर को उसके घर पर आए, जहां से प्रवीण और नीतू दोनों को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए. उनके साथ नीतू के मामा तेजराज और अन्य साथी रामलाल, राजेंद्र, नरेंद्र, प्रवीण और शिवराज थे.
पढ़ें- कोटा में युवक की हत्या का मामला: मां ने ही नाबालिग लड़के के साथ मिलकर की थी हत्या, गिरफ्तार
इस दौरान प्रवीण के दो रिश्तेदार जितेंद्र और बद्रीलाल भी मौके पर ही मौजूद थे. ऐसे में उन्होंने पूरा वाकया देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. दिनदहाड़े अपहरण की घटना से पुलिस भी सकते में आ गई और नाकेबंदी के निर्देश जारी किए. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर अगवा करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद तकनीकी अनुसंधान से सामने आया कि घटना को अंजाम देने वाले लोग हरनावदा से छीपाबड़ौद की तरफ जा रहे हैं.
ऐसे में छीपाबड़ौद पुलिस की मदद से आरोपियों की गाड़ी को रुकवाया गया. जहां पर उन्हें अपहृत प्रवीण मिला. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उनसे जब नीतू के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि नीतू को वह अपने रिश्तेदार के यहां बपावर छोड़कर आए हैं. ऐसे में नीतू को भी वहां से दस्तयाब कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता के खिलाफ पहले से 3 मामले दर्ज हैं. साथ ही उनके साथ आए रामलाल के खिलाफ भी 3 मुकदमा दर्ज है. लड़की के मामा तेजराज के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के मामले शामिल हैं. वहीं, शिवराज और राजेंद्र के खिलाफ भी मुकदमा अलग-अलग थानों में दर्ज है.