ETV Bharat / city

बदमाशों ने दिनदहाड़े घर के बाहर पिता-पुत्र पर की फायरिंग, 1 की मौत

कोटा में अनंतपुरा थाना इलाके के सुभाष नगर में शुक्रवार को घर के बाहर बैठे एक व्यक्ति पर कार में सवार होकर आए बदमाशों ने बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं बीच-बचाव में बेटे को भी गोली लगने से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कोटा क्राइम  फायरिंग  फायरिंग में मौत  दिनदहाड़े फायरिंग  Daytime firing  Death in firing  Firing  Kota Crime  Kota News
दिनदहाड़े पिता-पुत्र पर फायरिंग
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 9:49 PM IST

कोटा. बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर के बाहर लगातार फायरिंग कर दी. इस दौरान बाप और बेटे को गोली लग गई. इलाज के दौरान बाप की अस्पताल में मौत हो गई. जबकि बेटे का उपचार गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में जारी है. वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश एक कार में सवार होकर आए थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है. यह वारदात क्यों हुई, इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से अभी बच रही है. लेकिन बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक बलराज सिंह जादौन के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पर शनिवार को उसके शव का पोस्टमार्टम होगा.

दिनदहाड़े पिता-पुत्र पर फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, अनंतपुरा थाना इलाके के सुभाष नगर में रहने वाले बलराज सिंह जादौन और उनके बेटे हिमांशु पर घर के बाहर ही फायरिंग की गई. यह फायरिंग की वारदात कार में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने अंजाम दी है, जिसके बाद दोनों को परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. जहां पर छाती और हाथ में गोली लगने के चलते बलराज सिंह जादौन की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल को पूरी तरह से घेर लिया. यहां तक कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद किए गए. साथ ही एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुलाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: पुलिस फायरिंग में मारे गए कुख्यात तस्कर के घर से मादक पदार्थ सहित कई अन्य सामान बरामद

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में तीन लोगों को आईडेंटिफाई भी किया है, लेकिन अभी उनकी पड़ताल की जा रही है. साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है, घटना के बाद से ही नाकेबंदी कर सघन जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि, यह वारदात क्यों हुई, इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

यह भी पढ़ें: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात तस्कर, हेड कांस्टेबल को गाड़ी से कुचलकर की थी मारने की कोशिश

बताया जा रहा है, बलराज खनन का कार्य भी करता था. इसके साथ ही उसकी जेसीबी मशीनें भी संचालित होती थी और प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य भी कर रहा था. ऐसे में प्रॉपर्टी विवाद के चलते ही इस तरह की घटना होना अभी तक सामने आ रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक को हिरासत में लिया है, लेकिन कुछ भी कहने से भी बच रही है.

कोटा. बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर के बाहर लगातार फायरिंग कर दी. इस दौरान बाप और बेटे को गोली लग गई. इलाज के दौरान बाप की अस्पताल में मौत हो गई. जबकि बेटे का उपचार गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में जारी है. वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश एक कार में सवार होकर आए थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है. यह वारदात क्यों हुई, इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से अभी बच रही है. लेकिन बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक बलराज सिंह जादौन के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पर शनिवार को उसके शव का पोस्टमार्टम होगा.

दिनदहाड़े पिता-पुत्र पर फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, अनंतपुरा थाना इलाके के सुभाष नगर में रहने वाले बलराज सिंह जादौन और उनके बेटे हिमांशु पर घर के बाहर ही फायरिंग की गई. यह फायरिंग की वारदात कार में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने अंजाम दी है, जिसके बाद दोनों को परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. जहां पर छाती और हाथ में गोली लगने के चलते बलराज सिंह जादौन की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल को पूरी तरह से घेर लिया. यहां तक कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद किए गए. साथ ही एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुलाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: पुलिस फायरिंग में मारे गए कुख्यात तस्कर के घर से मादक पदार्थ सहित कई अन्य सामान बरामद

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में तीन लोगों को आईडेंटिफाई भी किया है, लेकिन अभी उनकी पड़ताल की जा रही है. साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है, घटना के बाद से ही नाकेबंदी कर सघन जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि, यह वारदात क्यों हुई, इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

यह भी पढ़ें: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात तस्कर, हेड कांस्टेबल को गाड़ी से कुचलकर की थी मारने की कोशिश

बताया जा रहा है, बलराज खनन का कार्य भी करता था. इसके साथ ही उसकी जेसीबी मशीनें भी संचालित होती थी और प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य भी कर रहा था. ऐसे में प्रॉपर्टी विवाद के चलते ही इस तरह की घटना होना अभी तक सामने आ रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक को हिरासत में लिया है, लेकिन कुछ भी कहने से भी बच रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.