कोटा. प्रदेश के पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी बुधवार को कोटा दौरे पर आए. उन्होंने पलायथा हाउस में परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही मीडिया से भी सर्किट हाउस में बातचीत की. आम आदमी पार्टी के भविष्य पर जब मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि यह 'आप' पार्टी से जुड़े हुए लोग सर्जिकल स्ट्राइक का हिसाब पूछ रहे थे और कह रहे थे कि हमें बताओ कि कितने लोग कहां पर मरे हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर जुबानी हमला बोला.
देवी सिंह भाटी ने कहा कि दिल्ली में दंगे हुए, इन्हीं के पार्टी के लोग (Allegation on Aam Aadmi Party) दंगे में शामिल रहे और उन्हीं की पैरवी में यह लोग खड़े हो गए. समाज और देश को बांटने का काम 'आप' पार्टी ने किया है. किसान आंदोलन पर भी हमला बोलते हुए कहा कि तथाकथित खालिस्तानियों ने यह आंदोलन किया था और उन्हीं की पैरवी में आम आदमी पार्टी खड़ी हो गई थी. उन्होंने यहां तक कह डाला कि मेरा खुले रूप से आरोप है कि आईएसआई से आप पार्टी को लगातार आर्थिक मदद मिल रही है.
पूर्व सिंचाई मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में जासूसी कराने वाले फोर्ड फाउंडेशन से भी इन्हें आर्थिक मदद मिलने की बात Former Minister Bhati Serious Allegation on AAP) खुद अरविंद केजरीवाल ने स्वीकारी थी. ऐसे लोग सत्ता में आ जाएंगे तो देश सुरक्षित नहीं है. देवी सिंह भाटी ने कहा कि वे सक्रिय राजनीति में नहीं हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि ऐसे देशद्रोही लोगों को रोकेंगे. साथ ही हमारे नवयुवकों को भी किसी भी धर्माचार्य समाज की अगुवाई करने वाले लोगों ने नहीं बताया कि तुम क्या हो.
वसुंधरा राजे से बड़ा चेहरा राजस्थान में नहीं : देवी सिंह भाटी ने कहा कि उन्हें भाजपा से निष्कासित किया हुआ है, वे अभी पार्टी से बाहर हैं. हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की तारीफ की. भाटी ने कहा कि कांग्रेस में अशोक गहलोत मास लीडर हैं. वहीं, भाजपा में वर्तमान राजस्थान में वसुंधरा से बड़ा कोई चेहरा नहीं है. वसुंधरा राजे सिंधिया की पहुंच लोगों के दिलों तक है. आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा भारतीय जनता पार्टी के घोषित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो पार्टी का ही फैसला हो सकता है.
पढ़ें : बीकानेर : देवी सिंह भाटी की वापसी को लेकर विधायक बिहारीलाल ने पूनिया को लिखा पत्र