कोटा. शहर के किशोर सागर तालाब में बुधवार को एक महिला ने आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी. इस पर वहां बैठे युवकों ने इसे कूदते देखा तो पीछे से कूदकर युवती को बाहर निकाला. जिसके बाद नयापुरा पुलिस को सुपुर्द किया.
जानकारी के अनुसार किशोरपुरा तालाब में बुधवार को एक महिला तालाब किनारे बैठी हुई थी. थोड़ी देर में आत्महत्या करने के इरादे से महिला ने तालाब में छलांग लगा दी. वहां बैठे युवकों ने महिला को छलांग लगाते देखा तो वह भी उसे बचाने के लिए पीछे से कूद गए. महिला को चुन्नी और रस्सी के सहारे बाहर निकालने का प्रयास किया.
पढ़ें- सिरोही: सड़क हादसे में बीकानेर के 5 लोगों की दर्दनाक मौत
तालाब की दीवारें ऊंची होने से महिला को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं तालाब में कचरा साफ करने वाली मशीन के द्वारा महिला को बाहर निकाला गया. सूचना पर नयापुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला को लेकर थाने में आई.
ढाई साल से पति से दूर रह रही है महिला
नयापुरा थाना पुलिस ने जानकारी में बताया कि महिला से पूछताछ में बताया कि बारां रोड स्थित सरस्वती कॉलोनी निवासी महिला शादीशुदा बताई जा रही है. महिला रतना गौड़ ढाई साल से अपने पति से दूर रह रही है. इन दोनों में तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है.