कोटा. जिले में बारां रोड स्थित महालक्ष्मीपुरम मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले सुपर थर्मल स्टेशन के एक ऑपरेटर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आया व्यक्ति सिविल वर्क करवाने वाली विंग में कार्यरत था. जिसने थर्मल के कई क्वार्टर और चीफ इंजीनियर के बंगले सहित कई जगहों पर काम किया था. ऐसे में थर्मल के 23 कार्मिकों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही कोरोना वायरस की जांच के लिए सभी के सैंपल भी ले लिए गए हैं.
![कोटा न्यूज, कोटा में कोरोना के केस, कोटा थर्मल स्टेशन में कोरोना के केस, Kota News, Corona Cases in Kota, Corona Cases in Kota Thermal Station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-05b-corona-positive-discharge-pkg-7201654_08052020220640_0805f_03749_112.jpg)
क्वारंटाइन किए गए कर्मिकों में 1 सहायक अभियंता, 1 कनिष्ठ अभियंता, 2 ऑपरेटर, 1 सुपरवाइजर और 13 कॉन्ट्रैक्ट लेबर शामिल है. इसके अलावा ऑपरेटर के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई गई है. जिसमें सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, सहायक अभियंता सहित 12 अन्य कार्मिक शामिल हैं.
![कोटा न्यूज, कोटा में कोरोना के केस, कोटा थर्मल स्टेशन में कोरोना के केस, Kota News, Corona Cases in Kota, Corona Cases in Kota Thermal Station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-05b-corona-positive-discharge-pkg-7201654_08052020220636_0805f_03749_123.jpg)
वहीं, शुक्रवार देर रात जारी हुई सूची में जिले के विक्रम चौक लाडपुरा का रहने वाला एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस व्यक्ति को मिलाकर अब कोटा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 232 पर पहुंच गई है.
तीन मरीजों अस्पताल से डिस्चार्ज...
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मरीज इलाज के बाद लगातार स्वस्थ भी हो रहे हैं. शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज ऐसे में 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इनमें एक 35 वर्षीय मौखापाड़ा निवासी महिला, चंद्रघटा निवासी 23 वर्षीय पुरुष और 13 वर्षीय किशोरी शामिल हैं.
![कोटा न्यूज, कोटा में कोरोना के केस, कोटा थर्मल स्टेशन में कोरोना के केस, Kota News, Corona Cases in Kota, Corona Cases in Kota Thermal Station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-05b-corona-positive-discharge-pkg-7201654_08052020220640_0805f_03749_820.jpg)
बता दें कि, कोटा मेडिकल कॉलेज से अब तक 119 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, बारां और कोटा से झालावाड़ में भर्ती हुए 248 मरीजों में से 197 मरीज दो बार कोरोना नेगेटिव आ चुके हैं. इसके अलावा अब तक 10 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.