ETV Bharat / city

कोटाः कांग्रेस ने 15 जगह किया प्रदर्शन, ठेले पर बाइक और सिर पर सिलेंडर लेकर पहुंचे नेता

पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस के बढ़ते हुए दामों को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार आम जनता को राहत दे और पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करें, नहीं तो प्रदर्शन आगे भी कांग्रेस पार्टी करेगी.

कोटा में कांग्रेस का प्रदर्शन, Congress protested in Kota
ठेले पर बाइक और सिर पर सिलेंडर लेकर पहुंचे नेता
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 1:51 PM IST

कोटा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee )के निर्देश पर कोटा शहर कांग्रेस की तरफ से भी शहर के 15 पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार आम जनता को राहत दे और पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करें, नहीं तो प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

पढ़ेंः जान पर भारी वैक्सीनेशन: तस्वीर उदयपुर की है जहां एंबुलेंस ड्राइवर लगा रहा Corona Vaccine

आम जनता को राहत दिलाने के लिए कांग्रेस हर मोर्चे पर इस मुद्दे को लेकर खड़ी रहेगी. जिला अध्यक्ष शहर रविंद्र त्यागी ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार शासन में थी तो 70 सालों में पेट्रोल डीजल के दाम 70 रुपए तक पहुंचे थे, लेकिन जब से केंद्र की मोदी सरकार आई है. बीते 7 सालों में ही 100 के पार पेट्रोल चला गया है.

कांग्रेस ने 15 जगह किया प्रदर्शन

प्रदेश महासचिव राखी गौतम ने रंगबाड़ी पेट्रोल पंप पर हुए प्रदर्शन में भाग लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से लोगों की आमदनी कम हो गई है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार को इस से कोई मतलब नहीं है. वह लगातार ही पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रहे हैं. महामारी में जहां पर लोग परेशान हैं उन्हें आर्थिक रूप से और परेशान किया जा रहा है.

कोटा में कांग्रेस का प्रदर्शन, Congress protested in Kota
पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

पढ़ेंः जयपुर एलिवेटेड रोड पर हादसा: बाउंड्री से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक-युवती की मौत

ब्लॉक अध्यक्ष और पार्षद अनुराग गौतम ने कहा कि जिस तरह से सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही है. ऐसे में आम आदमी ठेले पर ही मोटरसाइकिल को रखने को मजबूर हो गया है. गैस भी भरा नहीं पा रहा है. रसोई गैस के दाम 380 से 800 रुपए पर पहुंच गए हैं. इसके बाद भी केंद्र सरकार आम जनता पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की भी पालना नहीं हो पाई.

कोटा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee )के निर्देश पर कोटा शहर कांग्रेस की तरफ से भी शहर के 15 पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार आम जनता को राहत दे और पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करें, नहीं तो प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

पढ़ेंः जान पर भारी वैक्सीनेशन: तस्वीर उदयपुर की है जहां एंबुलेंस ड्राइवर लगा रहा Corona Vaccine

आम जनता को राहत दिलाने के लिए कांग्रेस हर मोर्चे पर इस मुद्दे को लेकर खड़ी रहेगी. जिला अध्यक्ष शहर रविंद्र त्यागी ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार शासन में थी तो 70 सालों में पेट्रोल डीजल के दाम 70 रुपए तक पहुंचे थे, लेकिन जब से केंद्र की मोदी सरकार आई है. बीते 7 सालों में ही 100 के पार पेट्रोल चला गया है.

कांग्रेस ने 15 जगह किया प्रदर्शन

प्रदेश महासचिव राखी गौतम ने रंगबाड़ी पेट्रोल पंप पर हुए प्रदर्शन में भाग लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से लोगों की आमदनी कम हो गई है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार को इस से कोई मतलब नहीं है. वह लगातार ही पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रहे हैं. महामारी में जहां पर लोग परेशान हैं उन्हें आर्थिक रूप से और परेशान किया जा रहा है.

कोटा में कांग्रेस का प्रदर्शन, Congress protested in Kota
पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

पढ़ेंः जयपुर एलिवेटेड रोड पर हादसा: बाउंड्री से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक-युवती की मौत

ब्लॉक अध्यक्ष और पार्षद अनुराग गौतम ने कहा कि जिस तरह से सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही है. ऐसे में आम आदमी ठेले पर ही मोटरसाइकिल को रखने को मजबूर हो गया है. गैस भी भरा नहीं पा रहा है. रसोई गैस के दाम 380 से 800 रुपए पर पहुंच गए हैं. इसके बाद भी केंद्र सरकार आम जनता पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की भी पालना नहीं हो पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.