कोटा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee )के निर्देश पर कोटा शहर कांग्रेस की तरफ से भी शहर के 15 पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार आम जनता को राहत दे और पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करें, नहीं तो प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.
पढ़ेंः जान पर भारी वैक्सीनेशन: तस्वीर उदयपुर की है जहां एंबुलेंस ड्राइवर लगा रहा Corona Vaccine
आम जनता को राहत दिलाने के लिए कांग्रेस हर मोर्चे पर इस मुद्दे को लेकर खड़ी रहेगी. जिला अध्यक्ष शहर रविंद्र त्यागी ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार शासन में थी तो 70 सालों में पेट्रोल डीजल के दाम 70 रुपए तक पहुंचे थे, लेकिन जब से केंद्र की मोदी सरकार आई है. बीते 7 सालों में ही 100 के पार पेट्रोल चला गया है.
प्रदेश महासचिव राखी गौतम ने रंगबाड़ी पेट्रोल पंप पर हुए प्रदर्शन में भाग लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से लोगों की आमदनी कम हो गई है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार को इस से कोई मतलब नहीं है. वह लगातार ही पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रहे हैं. महामारी में जहां पर लोग परेशान हैं उन्हें आर्थिक रूप से और परेशान किया जा रहा है.
पढ़ेंः जयपुर एलिवेटेड रोड पर हादसा: बाउंड्री से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक-युवती की मौत
ब्लॉक अध्यक्ष और पार्षद अनुराग गौतम ने कहा कि जिस तरह से सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही है. ऐसे में आम आदमी ठेले पर ही मोटरसाइकिल को रखने को मजबूर हो गया है. गैस भी भरा नहीं पा रहा है. रसोई गैस के दाम 380 से 800 रुपए पर पहुंच गए हैं. इसके बाद भी केंद्र सरकार आम जनता पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की भी पालना नहीं हो पाई.