कोटा. दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर कोटा जंक्शन से पहले चंबल नदी के नजदीक ट्रेन से कटकर एक युवक और युवती ने आत्महत्या (Boy and Girl Suicide In Kota) कर ली. घटना स्थल से मिले कागजात में उनकी पहचान सवाई माधोपुर निवासी अर्चना मीणा और अजय सिंह मीणा के रूप में हुई है.
कोटा शहर के भीमगंजमंडी थाना इलाके में चंबल नदी के नजदीक रेलवे ट्रेन से कटकर एक छात्र-छात्रा की मौत (Boy and Girl Suicide In Kota) का मामला सामने आया है. परिस्थितियों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने एक साथ ही आत्महत्या की है और मामला प्रेम-प्रसंग का नजर आ रहा है.
पढ़ें: पिता के सामने ही मेडिकल की छात्रा बेटी ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान
हालांकि, पुलिस का कहना है कि जो कागजात घटनास्थल पर मिले हैं, उनकी जांच करवाई जा रही है. साथ ही दोनों के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. संभवतः आत्महत्या का कारण प्रेम-प्रसंग से ही जुड़ा हुआ माना जा रहा है. पुलिस ने भी इसी एंगल से आगे की जांच-पड़ताल शुरू की है.
भीमगंजमंडी थाने के हेड कांस्टेबल हरपाल सिंह ने बताया कि देर रात 12:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर लड़का-लड़की का रन ओवर हुआ है. सूचना मिलने पर जब पुलिस रेलवे ट्रैक के पास पहुंची तो वहां दो शव पड़े हुए थे. दोनों की उम्र करीब 22 साल के आसपास ही है. घटनास्थल पर मिले कागजातों के आधार पर उनके परिजनों से संपर्क किया है.