कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में चंबल नदी में एक युवक और युवती का शव तैरता हुआ मिला (dead bodies found floating in Chambal river) है. यह दोनों शव 1 से 2 दिन पुराने बताया जा रहे हैं. दोनों की मृत्यु पानी में डूबने से हुई है. इसके बाद शव अपने आप ही फूल कर किनारे पर आ गए. जिनको देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गई.
नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी, जिसके बाद वह चंबल नदी में भंवरकुंज के नजदीक पहुंचे. शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. रेस्क्यू में करीब एक से डेढ़ घंटा लग गया. दोनों शवों को आरकेपुरम थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद उन्होंने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया. वहां पर बड़ी तादाद में मगरमच्छ हैं, ऐसे में रेस्क्यू भी खतरे से खाली नहीं था.
आरकेपुरम थाने के एसआई गिरिराज सिंह ने बताया कि दोनों शवों के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला. इससे मृतकों की पहचान में परेशानी आई है. हालांकि बाद में दोनों की शिनाख्त हो गई है. 16 वर्षीय बालिका थाना इलाके की रहने वाली थी. वह 26 जून को रात 10 बजे से लापता थी, जिसके बाद मंगलवार को उसका शव मिला है. जबकि युवक की उम्र 19 साल है और वह भी थाना इलाके में ही रहता है. इस मामले में संभावना जताई जा रही है कि कि युवक के परिजन भी थाना इलाके में ही किराए से रहते हैं. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक के एक हाथ पर किलर बाबा 302 लिखा हुआ है. साथ ही पुलिस ने कहा कि यह दोनों एक साथ कूदे या अलग-अलग मामले हैं. इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है.