कोटा. नेशनल काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने 24 अक्टूबर 2021 को देश के 50 शहरों के 68 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई-स्टेज-2) की फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी है.
इनके अनुसार एनटीएसई स्टेज-2 के बौद्धिक योग्यता प्रश्न पत्र के कुल 100 प्रश्नों में से 2 प्रश्न बोनस घोषित किए गए. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि शैक्षिक योग्यता प्रश्न पत्र का स्तर बेहद चिंताजनक रहा. क्योंकि इस प्रश्न पत्र में 8 प्रश्नों को बोनस घोषित किया गया. एक प्रश्न के एक से अधिक विकल्प ठीक पाए गए जिसके अनुसार एनटीएसई-स्टेज-2 के प्रश्नपत्र में 10 प्रश्न बोनस घोषित किए गए.
पढ़ें. NMC: नए मेडिकल सत्र में नहीं होगा क्लीनिकल पोस्टिंग से समझौता, वीकेंड पर भी होगी पढ़ाई
राष्ट्रीय स्तर के टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में इतने अधिक प्रश्नों का बोनस घोषित किया जाना प्रश्न-पत्रों के स्तरहीन होने को इंगित करता है. घोषित प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर गत 10 दिसंबर 2021 तक विद्यार्थियों की आपत्तियां मांगी गई थी. इन आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की राय के अनुसार गत फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी की गई हैं. अब जल्द ही टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.