कोटा. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मंगलवार को नेहरू उद्यान के पास स्थित उम्मेद गार्डन में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर गरीब कल्याण मेला आयोजित किया था. जिसमें आम सभा होनी थी, लेकिन सभा को संबोधित करने के लिए जैसे ही प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कार्यक्रम में 8:00 बजे पहुंचे तेज बारिश शुरू हो गई.
इसके बाद तुरंत उन्होंने कार्यक्रम को संपन्न घोषित कर दिया. इसमें सैंकड़ो की संख्या में मौजूद महिला और पुरुष कार्यकर्ता बारिश में भीग गए. जिसके बाद गरीब कल्याण सम्मेलन को संपन्न कर दिया गया, नेताओं ने केवल उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया, वह अपना भाषण नहीं दे पाए. इस सभा के बाद अरुण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार बचाने में लगे हुए हैं. किसी भी तरह से सरकार बची रहे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद पोलिंग एजेंट राज्यसभा चुनाव में बन गए, यह पहली बार ही हुआ है. इतना डर और भय उनके मन में था. अरुण सिंह ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की जनता हाहाकार करेगी. कानून-व्यवस्था की बदहाली में राजस्थान नंबर वन है. पूरे प्रदेश में जंगलराज है. महिलाओं के खिलाफ अपराध और भ्रष्टाचार में राजस्थान नंबर वन है.
अरुण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस से गुहार कर रहे थे और अपनी अंतरात्मा की आवाज सुना रहे थे. यहां राजस्थान प्रदेश की जनता (Arun Singh Targeted CM Gehlot) गहलोत राज में त्रस्त और परेशान है. उनकी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर जो यहां पर काम उन्हें करना चाहिए, वह काम नहीं हो रहा.
राहुल गांधी ने घोटाला किया यह सबको मालूम हैः अरुण सिंह ने ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ के मामले पर कहा कि सभी को जांच एजेंसी पर विश्वास करना चाहिए. घोटाला या गड़बड़झाला किया है, तो अवश्य रूप से प्रश्न करना ही चाहिए. यह आरोप भाजपा पर नहीं है, उन्होंने घोटाला किया है यह सबको मालूम है. साथ ही उन्होंने नूपुर शर्मा पर भी बयान देते हुए कहा कि इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए था.
राजस्थान के मंत्रियों को चेतावनी- गड़बड़झाला किया तो अगले शासन में देख लेंगेः अरुण सिंह ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों और विधायकों को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा कि उनका जब शासन आएगा, तब वह पुराने सभी मामलों की जांच करवाएंगे और गड़बड़झाला के मामले में कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से भ्रष्टाचार चरम पर है. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अगली सरकार आने पर जरूर कार्रवाई होगी. राजस्थान की गहलोत सरकार के मंत्रियों और विधायक ईमानदारी से काम करें. आरोप लगाते हुए कहा कि जनता का पैसा हड़पना बंद करें. अरुण सिंह ने आरोप लगाया कि जनता त्राहिमाम कर रही है और मंत्री विधायक खजाना भर रहे हैं. इसका हिसाब-किताब आज नहीं तो कल उन्हें देना ही पड़ेगा.
सभा रद्द होने पर बोले नेता, सरकार की विदाई की बारिशः सतीश पूनिया जैसे ही मंच पर पहुंचे बारिश का क्रम शुरू हो गया. इसके बाद उन्होंने माइक थामा और कहा कि इंद्रदेव ने आप सभी लोगों की अर्जी सुन ली है. इस बार राजस्थान में अच्छी बारिश होगी फसलें भी अच्छी होगी और 2023 में कांग्रेस की विदाई भी होगी. उसके बाद अरुण सिंह ने भी माइक थामा और उन्होंने कहा कि इंद्रदेव के आशीर्वाद के साथ में यह सभा सफल हो गई है. आज से ही अशोक गहलोत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई. प्रदेश में तीन चौथाई बहुमत के साथ 2023 में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आएगी. इसके साथ ही उन्होंने सब लोगों को धन्यवाद दिया.
पढ़ें : Big Statement: जनता चाहती है गहलोत सरकार 5 साल नहीं चले, इसलिए भाजपा यहां कर रही महामंथन-अरुण सिंह
सैंकड़ो कार्यकर्ता जुड़े भाजपा सेः सम्मेलन के दौरान युवक कांग्रेस के नेता नारित्य शर्मा, हितेश राठौड़ व प्रणय विजय के नेतृत्व सैकड़ों युवकों ने भाजपा की सदस्यता ली. इन्हें उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और महामंत्री मदन दिलावर ने सदस्यता दिलाई. इसके बाद बीजेपी के सदस्यता नंबर पर फोन कर भाजपा से जुड़े है.
खाली रह गई कुर्सियां, बारिश बताई वजहः कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता के लिए कुर्सियां लगाई गई थी, लेकिन कार्यक्रम में पीछे की कुर्सियां खाली रह गई. सभा का समय साढ़े पांच बजे का तय किया गया था, लेकिन लोगों के इंतजार में ढाई घंटे बाद तक सभा शुरू नहीं हो पाई. इस बीच बड़े नेता लगातार मंच पर पहुंचते रहे और संबोधित करते रहे. हालांकि भीड़ कम होने व कुर्सियां खाली रहने के लिए बीजेपी के नेता मंच से बारिश को जिम्मेदार बताते रहे.
गरीब कल्याण सम्मलेन, पोस्टर राम मंदिर काः बीजेपी ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर (BJP Garib Kalyan Mela in Kota) गरीब कल्याण सम्मलेन आयोजित किया है. जिसमें उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, श्रमिक कार्ड व प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े पोस्टर लगाए थे. साथ ही मोदी है तो मुमकिन है लिखा हुआ राम मंदिर का एक बड़ा पोस्टर लगाया था. जिसके साथ कार्यकर्ता सेल्फी लेते नजर आए.