कोटा. जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में राजनीति गरमाई हुई है. इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक टीम को कोटा भेजा है. इसका नेतृत्व राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष और पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ कर रहे हैं. उनके साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, दौसा सांसद जसकौर मीणा और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा शामिल हैं. शनिवार को टीम ने अस्पताल में पहुंचकर अधीक्षक से मुलाकात की.
कोटा के जेकेलोन अस्पताल अधीक्षक कक्ष में राजस्थान के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पुत्रवधू एकता धारीवाल का फोटो लगा होने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. मौका था बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के जेकेलोन अस्पताल के दौरे का.दौरे में शामिल उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, जसकौर मीणा, मदन दिलावर और संदीप शर्मा सहित कई बीजेपी नेता दीवार पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की पुत्रवधू एकता धारीवाल की फोटो देखकर भड़क गए. भाजपा नेताओं ने कहा कि कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी विभागों को अपने-अपने हिसाब से बांट रखा है.
पढे़ं- डोटासरा ने PM मोदी पर किया कटाक्ष, कहा- देश को झूठ बोलने वाला अनुशासनहीन प्रधानमंत्री मिला है
विधायक संदीप शर्मा ने भी कहा कि यही हाल रहा तो ट्रांसफर हो जाएगा, हटा दिया जाएगा, कोई दूसरा बन जाएगा. वहीं दूसरी ओर राजेंद्र राठौड़ ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और अधीक्षक से कहा कि यह बच्चे भी किसी परिवार के होंगे. अस्पताल दुर्दशा सुधारें.