कोटा. कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर कोटा शहर के पाटन पोल स्थित प्रथम पीठ भगवान मथुराधीश के मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. गुरुवार से मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जाना बंद कर दिया गया है. अग्रिम आदेश तक श्रद्धालुओं को मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
जबकि 2 दिन पहले मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं को साथ दर्शन की जगह तीन दर्शन भगवान के करवाई जा रही थी. लेकिन गुरुवार को प्रशासन के दखल के बाद मंदिर में कोरोना वायरस के नियंत्रण और श्रद्धालुओं के बचाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. मंदिर में श्रद्धालुओं का पूर्ण रूप से प्रवेश बंद कर दिया गया है.
ये पढ़ेंः भीलवाड़ा के चिकित्सा महकमे में मचा हड़कंप, कोरोना वायरस के मिले 6 संदिग्ध
अन्य मंदिरों के भी पट बंद
शहर के प्रमुख प्राचीन खड़े गणेशजी और गोदावरी धाम में भी कोरोना वायरस को लेकर पट बंद रहे. मंदिर समिति के पुजारी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर श्रदालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया है. इसके बाद श्रद्धालुओं का मंदिरों में प्रवेश बंद किया गया है.