ETV Bharat / city

कांग्रेस की आईना महक दोबार बनीं कैथून नगर पालिका अध्यक्ष, सांगोद में भी कांग्रेस हुई विजयी

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 5:18 PM IST

कैथून नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की आईना महक दूसरी बार कैथून नगरपालिका के चेयरमैन बनी है. उन्हें 19 वोट मिले तो भाजपा के निजाम मेव को महज 6 वोट ही मिले हैं. आईना महक के दोबारा चेयरमैन बनते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. तो वहीं सांगोद पालिका अध्यक्ष पद के लिए नवनिर्वाचित 25 पार्षदों ने मतदान किया. मतदान में कांग्रेस को 25 में से 18 मत मिले. वहीं भाजपा को 8 मत मिले इसी के साथ कांग्रेस की ओर से वार्ड नंबर 25 से पार्षद कविता सुमन पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो गई.

kaithun election latest news, kaithun election results, rajasthan elections,
aina has won in kathun kavita suman won the elections kota news sangod kota news कोटा खबर सांगोद कोटा खबर कैथून नगर पालिका अध्यक्ष

कोटा. शहर की कैथून नगर पालिका में भी आज चेयरमैन का चुनाव हुआ. जिसमें कांग्रेस ने बाजी मारते हुए दूसरी बार अपना चेयरमैन बना लिया है. कांग्रेस की आईना महक दूसरी बार कैथून नगरपालिका के चेयरमैन बनी है. उन्हें 19 वोट मिले तो भाजपा के निजाम मेव को महज 6 वोट ही मिले हैं.

कांग्रेस की आईना महक ने दर्ज की जीत

आईना महक के दोबारा चेयरमैन बनते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने आतिशबाजी की एक दूसरे को मिठाई खिलाई. नवनिर्वाचित चेयरमैन आईना महक का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. इसके पहले सभी कांग्रेस के पार्षद जिनको बाड़ाबंदी में रखा गया था. वह एक साथ कैथून नगर पालिका में चुनाव की कमान संभाल रहे पीसीसी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू के साथ मतदान करने पहुंचे. दोपहर 1:44 बजे तक सभी कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों ने मतदान कर दिया. ऐसे में मतगणना शुरू हुई, जिसमें कांग्रेस को विजय मिली है.

यह भी पढ़ें- अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में कांग्रेस की तरफ से चुने गए 'छोटे सरकार'

चेयरमैन बनने के बाद आईना महक ने मीडिया से बातचीत की. इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चुनाव की कमान संभाल रहे नईमुद्दीन गुड्डू पर कांग्रेस नेतृत्व ने विश्वास जताया और उन्हीं के कहने पर टिकट बांटे, जिसके कारण ही जीत मिली है और दोबारा कांग्रेस का बोर्ड कैथून नगर पालिका में बना है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले बोर्ड के समय कैथून नगर पालिका के जो काम अधूरे रह गए थे, उनको त्वरित गति से पूरा करेंगे.

कैथून में चंद्रलोई नदी के सौंदर्यीकरण के लिए वे प्राथमिकता से काम करेंगे. शहर के बीच में से गुजरने वाली सड़क कन्जेस्टेड है. ऐसे में नदी के पेरेलल एक नई सड़क बनाने के लिए व प्रयास करेंगे. आपको बता दें कि कैथून नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के 18 पार्षद जीत के आए थे, वहीं भाजपा के छह और एक निर्दलीय प्रत्याशी जीता था.

यह भी पढे़ं- बीकानेर में बीजेपी की सुशीला कंवर बनीं 'महापौर', शहर के विकास को बताया प्राथमिकता

सांगोद निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला था. कांग्रेस को 25 में से 16 सीटें मिली थी साथ ही भाजपा को 7 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी थी, लेकिन पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस को एक वोट ज्यादा मिला तो वही बीजेपी को भी 1 वोट की बढ़त हासिल हुई. जानकारी के अनुसार निर्दलीय दोनों ही पार्षदों ने एक ने बीजेपी और एक ने कांग्रेस के पक्ष में वोट डाला.

सांगोद से कांग्रेस की कविता सुमन से बनी पालिका अध्यक्ष

नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष कविता सुमन ने बताया कि सांगोद की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है. उस पर पूरा पालिका बोर्ड खरा उतरने का प्रयास करेगा साथ ही सांगोद के चहुंमुखी विकास के लिए कार्यरत रहेगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक भी उपस्थित रहे. जैसे ही मतदान का परिणाम सामने आया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए जोर शोर से नारेबाजी की.

यह भी पढे़ं- हनुमानगढ़ में 'छोटे सरकार' बने कांग्रेस के 'गणेश', 41 वोटों से बाजी मारी

मतदान परिणाम के पश्चात ही एक बार पुनः कांग्रेस कार्यकर्ता अज्ञातवास पर चले गए, क्योंकि कल यानी बुधवार को पालिका उपाध्यक्ष के लिए मतदान होना है. ऐसे में कांग्रेस कहीं पर भी ढील नहीं देना चाहती. इससे पूर्व मतदान परिसर पालिका का नया भवन पूर्ण रूप से पुलिस सुरक्षा के बीच रहा. भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद सुबह 11 बजे से ही मतदान के लिए पालिका भवन पहुंच गए वहीं कांग्रेस के नवनिर्वाचित 16 पार्षद अज्ञातवास से दोपहर 1 बजे पालिका अध्यक्ष पद पर मतदान करने के लिए पालिका भवन पहुंचे.

कोटा. शहर की कैथून नगर पालिका में भी आज चेयरमैन का चुनाव हुआ. जिसमें कांग्रेस ने बाजी मारते हुए दूसरी बार अपना चेयरमैन बना लिया है. कांग्रेस की आईना महक दूसरी बार कैथून नगरपालिका के चेयरमैन बनी है. उन्हें 19 वोट मिले तो भाजपा के निजाम मेव को महज 6 वोट ही मिले हैं.

कांग्रेस की आईना महक ने दर्ज की जीत

आईना महक के दोबारा चेयरमैन बनते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने आतिशबाजी की एक दूसरे को मिठाई खिलाई. नवनिर्वाचित चेयरमैन आईना महक का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. इसके पहले सभी कांग्रेस के पार्षद जिनको बाड़ाबंदी में रखा गया था. वह एक साथ कैथून नगर पालिका में चुनाव की कमान संभाल रहे पीसीसी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू के साथ मतदान करने पहुंचे. दोपहर 1:44 बजे तक सभी कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों ने मतदान कर दिया. ऐसे में मतगणना शुरू हुई, जिसमें कांग्रेस को विजय मिली है.

यह भी पढ़ें- अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में कांग्रेस की तरफ से चुने गए 'छोटे सरकार'

चेयरमैन बनने के बाद आईना महक ने मीडिया से बातचीत की. इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चुनाव की कमान संभाल रहे नईमुद्दीन गुड्डू पर कांग्रेस नेतृत्व ने विश्वास जताया और उन्हीं के कहने पर टिकट बांटे, जिसके कारण ही जीत मिली है और दोबारा कांग्रेस का बोर्ड कैथून नगर पालिका में बना है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले बोर्ड के समय कैथून नगर पालिका के जो काम अधूरे रह गए थे, उनको त्वरित गति से पूरा करेंगे.

कैथून में चंद्रलोई नदी के सौंदर्यीकरण के लिए वे प्राथमिकता से काम करेंगे. शहर के बीच में से गुजरने वाली सड़क कन्जेस्टेड है. ऐसे में नदी के पेरेलल एक नई सड़क बनाने के लिए व प्रयास करेंगे. आपको बता दें कि कैथून नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के 18 पार्षद जीत के आए थे, वहीं भाजपा के छह और एक निर्दलीय प्रत्याशी जीता था.

यह भी पढे़ं- बीकानेर में बीजेपी की सुशीला कंवर बनीं 'महापौर', शहर के विकास को बताया प्राथमिकता

सांगोद निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला था. कांग्रेस को 25 में से 16 सीटें मिली थी साथ ही भाजपा को 7 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी थी, लेकिन पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस को एक वोट ज्यादा मिला तो वही बीजेपी को भी 1 वोट की बढ़त हासिल हुई. जानकारी के अनुसार निर्दलीय दोनों ही पार्षदों ने एक ने बीजेपी और एक ने कांग्रेस के पक्ष में वोट डाला.

सांगोद से कांग्रेस की कविता सुमन से बनी पालिका अध्यक्ष

नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष कविता सुमन ने बताया कि सांगोद की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है. उस पर पूरा पालिका बोर्ड खरा उतरने का प्रयास करेगा साथ ही सांगोद के चहुंमुखी विकास के लिए कार्यरत रहेगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक भी उपस्थित रहे. जैसे ही मतदान का परिणाम सामने आया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए जोर शोर से नारेबाजी की.

यह भी पढे़ं- हनुमानगढ़ में 'छोटे सरकार' बने कांग्रेस के 'गणेश', 41 वोटों से बाजी मारी

मतदान परिणाम के पश्चात ही एक बार पुनः कांग्रेस कार्यकर्ता अज्ञातवास पर चले गए, क्योंकि कल यानी बुधवार को पालिका उपाध्यक्ष के लिए मतदान होना है. ऐसे में कांग्रेस कहीं पर भी ढील नहीं देना चाहती. इससे पूर्व मतदान परिसर पालिका का नया भवन पूर्ण रूप से पुलिस सुरक्षा के बीच रहा. भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद सुबह 11 बजे से ही मतदान के लिए पालिका भवन पहुंच गए वहीं कांग्रेस के नवनिर्वाचित 16 पार्षद अज्ञातवास से दोपहर 1 बजे पालिका अध्यक्ष पद पर मतदान करने के लिए पालिका भवन पहुंचे.

Intro:कैथून नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की आईना महक दूसरी बार कैथून नगरपालिका के चेयरमैन बनी है. उन्हें 19 वोट मिले तो भाजपा के निजाम मेव को महज 6 वोट ही मिले हैं. आईना महक के दोबारा चेयरमैन बनते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने आतिशबाजी की एक दूसरे को मिठाई खिलाई. नवनिर्वाचित चेयरमैन आईना महक का फूल मालाओं से स्वागत किया गया.Body:कोटा.
कोटा शहर की कैथून नगर पालिका में भी आज चेयरमैन का चुनाव हुआ. जिसमें कांग्रेस ने बाजी मारते हुए दूसरी बार अपना चेयरमैन बना लिया है. कांग्रेस की आईना महक दूसरी बार कैथून नगरपालिका के चेयरमैन बनी है. उन्हें 19 वोट मिले तो भाजपा के निजाम मेव को महज 6 वोट ही मिले हैं. आईना महक के दोबारा चेयरमैन बनते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने आतिशबाजी की एक दूसरे को मिठाई खिलाई. नवनिर्वाचित चेयरमैन आईना महक का फूल मालाओं से स्वागत किया गया.
इसके पहले सभी कांग्रेस के पार्षद जिनको बाड़ाबंदी में रखा गया था. वह एक साथ कैथून नगर पालिका में चुनाव की कमान संभाल रहे पीसीसी सचिव नईमुद्दीन गुड्डू के साथ मतदान करने पहुंचे. दोपहर 1:44 बजे तक सभी कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों ने मतदान कर दिया. ऐसे में मतगणना शुरू हुई, जिसमें कांग्रेस को विजय मिली है.Conclusion:चेयरमैन बनने के बाद आईना महक ने मीडिया से बातचीत की. इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चुनाव की कमान संभाल रहे नईमुद्दीन गुड्डू पर कांग्रेस नेतृत्व ने विश्वास जताया और उन्हीं के कहने पर टिकट बांटे, जिसके कारण ही जीत मिली है और दोबारा कांग्रेस का बोर्ड कैथून नगर पालिका में बना है.
साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले बोर्ड के समय कैथून नगर पालिका के जो काम अधूरे रह गए थे उनको त्वरित गति से पूरा करेंगे. कैथून में चंद्रलोई नदी के सौंदर्यीकरण के लिए वे प्राथमिकता से काम करेंगे. शहर के बीच में से गुजरने वाली सड़क कन्जेस्टेड है. ऐसे में नदी के पेरेलल एक नई सड़क बनाने के लिए व प्रयास करेंगे.
आपको बता दें कि कैथून नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के 18 पार्षद जीत के आए थे, वहीं भाजपा के छह और एक निर्दलीय प्रत्याशी जीता था.



बाइट का क्रम
बाइट-- आईना महक, नवनिर्वाचित चेयरमैन, कैथून
बाइट-- आईना महक, नवनिर्वाचित चेयरमैन, कैथून
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.