कोटा. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में पुलिस की पैनी नजर सोशल मीडिया पर भी टिकी हुई है. इसी को देखते हुए मंगलवार को कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला वीडियो टिक-टॉक पर वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध भी किया है.
सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि पीपली चौराहे पर कुछ लोग वायरल वीडियो के बारे में चर्चा कर रहे थे. वीडियो बनाने वाले दोनों लड़के पीपली चौराहा नान्ता के रहने वाले थे.
पढ़ें- भाजपा विधायक मदन दिलावर की मांग, कहा- कुछ लोग जानबूझकर फैला रहे वायरस, उन पर हो कार्रवाई
वीडियों में प्रधानमंत्री और पुलिसकर्मियों को भी अपमानित किया गया था और लॉकडाउन के दौरान लगाये गये प्रतिबंधों का उल्लंघन किया गया था.ऐसे में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक युवक शोयत मोहम्मद निवासी मस्जिद के पास नान्ता को गिरफ्तार किया. साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया गया है.