ETV Bharat / city

कोटा में कोरोना के 7 नए पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 1061...वृद्ध की मौत - कोटा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1061

कोटा में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को 7 नए केस सामने आए हैं. इनको मिलाकर संक्रमित रोगियों की संख्या कुल 1061 पहुंच चुकी है. वहीं एक वृद्धा की मौत हो गई है.

kota news, rajasthan news, hindi news
कोटा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1061
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 12:10 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना वायरस अब तेज गति से अपने पैर पसार रहा है. चिकित्सा विभाग की मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के 7 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1061 पहुंच गया है. वहीं जिले में कोरोना के कारण अब तक 30 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी से 27 वर्षीय महिला, लाल बुर्ज कैथूनीपोल से 68 वर्षीय वृद्धा, जमाल चौक कोटडी से 19 वर्षीय युवती, आर ए सी अमर निवास से 35 व 42 वर्षीय पुरुष, रंगबाड़ी से 28 वर्षीय पुरुष औरदीगोद (सुल्तानपुर) से 24 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. साथ ही बजरंग नगर क्षेत्र की 67 वर्षीय वृद्धा जो हाइपरटेंशन, डायबिटीज व अन्य कई बीमारियों से ग्रसित थी और 19 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुई थी. उसकी 20 जुलाई रात को मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : CBI पर भरोसा नहीं, इसलिए SOG से करवा रहे जांचः खाचरियावास

राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30,741 पहुंचा

प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 351 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 30,741 हो गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में 6 मरीजों की मौत भी हो गई.

कोटा. जिले में कोरोना वायरस अब तेज गति से अपने पैर पसार रहा है. चिकित्सा विभाग की मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के 7 और नए मामले कोटा के अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1061 पहुंच गया है. वहीं जिले में कोरोना के कारण अब तक 30 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी से 27 वर्षीय महिला, लाल बुर्ज कैथूनीपोल से 68 वर्षीय वृद्धा, जमाल चौक कोटडी से 19 वर्षीय युवती, आर ए सी अमर निवास से 35 व 42 वर्षीय पुरुष, रंगबाड़ी से 28 वर्षीय पुरुष औरदीगोद (सुल्तानपुर) से 24 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. साथ ही बजरंग नगर क्षेत्र की 67 वर्षीय वृद्धा जो हाइपरटेंशन, डायबिटीज व अन्य कई बीमारियों से ग्रसित थी और 19 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुई थी. उसकी 20 जुलाई रात को मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : CBI पर भरोसा नहीं, इसलिए SOG से करवा रहे जांचः खाचरियावास

राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30,741 पहुंचा

प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. वहीं प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 351 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 30,741 हो गया है. वहीं, बीते 12 घंटों में 6 मरीजों की मौत भी हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.