कोटा. शहर की कुन्हाड़ी इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें एक 6 साल की बच्ची पानी के टैंक में गिर गई. जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. परिजन उसे गंभीर अवस्था में जेके लोन अस्पताल लेकर आए थे. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है. जहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार कुन्हाड़ी थाना इलाके के बालिता रोड पर रहने वाले सोनू भील का परिवार नांता एमटीआई फार्म के नजदीक कुछ दिनों से रह रहा था. सोनू मजदूरी एमटीआई फार्म पर काम करता है. जबकि उसके मां प्रेमबाई, पिता नंदलाल और पत्नी कमलेश घर पर ही थी. उसकी दो बेटियां हैं, जिनमें एक 6 साल की पूजा है जबकि 1 बच्ची 1 साल की ही है.
आज दोपहर 6 साल की बच्ची पूजा खेलते हुए पास में ही बने हुए एक टैंक में गिर गई. जिसका पता भी उन्हें नहीं चला. बच्ची चिल्लाई तो भी उसकी आवाज घर तक नहीं पहुंची. जब सोनू 2 बजे के करीब घर पर पहुंचा. तब उसने अपनी बेटी पूजा को तलाशा तो वो नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया, तो वो टैंक में दिखाई दी. इसके बाद तुरंत पूजा के दादा नंदलाल, दादी प्रेमबाई और पिता सोनू भी टैंक में कूद गए और जैसे-तैसे बच्ची को निकालकर जेके लोन अस्पताल लेकर पहुंचे.
पढे़ं- महामारी में लाचारी : अर्थी को 4 कंधे भी नसीब ना हो सके, ठेले पर रखकर शव मुक्ति धाम लाए परिजन
जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के फेफड़ों और श्वास नली में पानी भर गया था. इसके चलते ही उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही एमबीएस चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बाद में कुन्हाड़ी थाना पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई और वहां से एएसआई बाल कृष्ण यादव मोर्चरी पर पहुंचे. जिसके बाद बच्ची की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई है.