ETV Bharat / city

जेके लोन में फिर हुई 5 नवजात की मौत, सरकार ने 2 डॉक्टरों को जयपुर से कोटा भेजने के आदेश दिए - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

मातृ व शिशु अस्पताल जेके लोन में बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. एक दिन में 9 बच्चों की मौत का खुलासा होने के बाद दूसरे दिन भी 5 बच्चों की मौत हुई है. ऐसे में 2 दिनों में 14 बच्चों की मौत अब तक हो चुकी है. वहीं पूरे दिसंबर माह की बात की जाए तो 33 बच्चे काल का ग्रास बने हैं. इस साल भी पूरे 922 बच्चों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो चुकी है.

death of children in Kota, death of children in JK Lone Hospital
जेके लोन में फिर हुई 5 नवजात की मौत
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 1:31 AM IST

कोटा. मेडिकल कॉलेज के मातृ व शिशु अस्पताल जेकेलोन में बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. एक दिन में 9 बच्चों की मौत का खुलासा होने के बाद दूसरे दिन भी 5 बच्चों की मौत हुई है. ऐसे में 2 दिनों में 14 बच्चों की मौत अब तक हो चुकी है. वहीं पूरे दिसंबर माह की बात की जाए तो 33 बच्चे काल का ग्रास बने हैं. इस साल भी पूरे 922 बच्चों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो चुकी है.

इसके चलते सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है. बीते साल भी इसी तरह से बच्चों की मौत हुई थी. इस संबंध में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भाजपा के सीधे निशाने पर हैं. ऐसे में आनन-फानन में सरकार ने जयपुर से शिशु रोग विभाग के दो प्रोफेसर का स्थानांतरण कोटा कर दिया है. इनमें डॉ. कपिल गर्ग और डॉ. रामनारायण सेहरा शामिल हैं. दोनों ही चिकित्सकों को तुरंत कोटा जाकर जॉइनिंग के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अब कोटा में 3 सीनियर प्रोफेसर हो जाएंगे. अभी जो वर्तमान में एक ही सीनियर प्रोफेसर डॉ. अमृत लाल बैरवा कार्यरत हैं, जो कि विभाग-अध्यक्ष भी हैं.

पढ़ें- झालावाड़ के साथ 13 जिलों में बने भाजपा ​के जिला प्रमुख

इसके अलावा चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी कोटा पहुंच गई है. इनमें चिकित्सा शिक्षा सचिव शिवांगी स्वर्णकार सहित तीन सदस्य कोटा आए हैं. यह सभी लोग सर्किट हाउस में कोटा जिले के प्रशासनिक और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद हैं. यह कमेटी नवजातों की हो रही मौत के मामले की जांच करेगी.

भाजपा ने गठित की 4 सदस्य कमेटी

जेके लोन अस्पताल में हो रही बच्चों की मौत के मामले में और जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने 4 सदस्य कमेटी गठित की है, जो कोटा के जेके लोन अस्पताल का दौरा करेगी. साथ ही वह हो रही बच्चों की मौत के लिए एक जांच रिपोर्ट भी तैयार करेगी, जिसमें बच्चों की मौत के संबंध के तथ्य शामिल किए जाएंगे. इस कमेटी में राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़, भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, दौसा सांसद जसकौर मीणा और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा को शामिल किया है.

राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष करेंगी निरीक्षण

राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी जेके लोन अस्पताल के मुद्दे पर बच्चों की मौत पर जानकारी जुटाने के लिए कोटा पहुंची है. देर रात में कोटा आ गई है और शनिवार को जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण भी करेगी. इसके अलावा मानव अधिकार आयोग की टीम भी जेके लोन अस्पताल पहुंचेगी. ये टीम 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोग के सदस्य बीएल मीणा और ओपी पुरोहित भी पूरे मामले की जांच करेंगे.

कोटा. मेडिकल कॉलेज के मातृ व शिशु अस्पताल जेकेलोन में बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. एक दिन में 9 बच्चों की मौत का खुलासा होने के बाद दूसरे दिन भी 5 बच्चों की मौत हुई है. ऐसे में 2 दिनों में 14 बच्चों की मौत अब तक हो चुकी है. वहीं पूरे दिसंबर माह की बात की जाए तो 33 बच्चे काल का ग्रास बने हैं. इस साल भी पूरे 922 बच्चों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो चुकी है.

इसके चलते सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है. बीते साल भी इसी तरह से बच्चों की मौत हुई थी. इस संबंध में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भाजपा के सीधे निशाने पर हैं. ऐसे में आनन-फानन में सरकार ने जयपुर से शिशु रोग विभाग के दो प्रोफेसर का स्थानांतरण कोटा कर दिया है. इनमें डॉ. कपिल गर्ग और डॉ. रामनारायण सेहरा शामिल हैं. दोनों ही चिकित्सकों को तुरंत कोटा जाकर जॉइनिंग के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अब कोटा में 3 सीनियर प्रोफेसर हो जाएंगे. अभी जो वर्तमान में एक ही सीनियर प्रोफेसर डॉ. अमृत लाल बैरवा कार्यरत हैं, जो कि विभाग-अध्यक्ष भी हैं.

पढ़ें- झालावाड़ के साथ 13 जिलों में बने भाजपा ​के जिला प्रमुख

इसके अलावा चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी कोटा पहुंच गई है. इनमें चिकित्सा शिक्षा सचिव शिवांगी स्वर्णकार सहित तीन सदस्य कोटा आए हैं. यह सभी लोग सर्किट हाउस में कोटा जिले के प्रशासनिक और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद हैं. यह कमेटी नवजातों की हो रही मौत के मामले की जांच करेगी.

भाजपा ने गठित की 4 सदस्य कमेटी

जेके लोन अस्पताल में हो रही बच्चों की मौत के मामले में और जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने 4 सदस्य कमेटी गठित की है, जो कोटा के जेके लोन अस्पताल का दौरा करेगी. साथ ही वह हो रही बच्चों की मौत के लिए एक जांच रिपोर्ट भी तैयार करेगी, जिसमें बच्चों की मौत के संबंध के तथ्य शामिल किए जाएंगे. इस कमेटी में राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़, भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, दौसा सांसद जसकौर मीणा और कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा को शामिल किया है.

राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष करेंगी निरीक्षण

राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी जेके लोन अस्पताल के मुद्दे पर बच्चों की मौत पर जानकारी जुटाने के लिए कोटा पहुंची है. देर रात में कोटा आ गई है और शनिवार को जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण भी करेगी. इसके अलावा मानव अधिकार आयोग की टीम भी जेके लोन अस्पताल पहुंचेगी. ये टीम 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोग के सदस्य बीएल मीणा और ओपी पुरोहित भी पूरे मामले की जांच करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.