ETV Bharat / city

कोटा : CRIF से PWD को कोटा संभाग के लिए मिला 426 करोड़ का बजट, 8 सड़कें और 4 हाई लेवल ब्रिज बनेंगे

हाड़ौती की सड़कों और पुलों के लिए सेंट्रल रोड इन्फ्राट्रक्चर फंड के जरिए करीब 426 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. इनके जरिए करीब 189 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. साथ ही 4 हाई लेवल ब्रिज भी इसके जरिए बनेंगे. यह कार्य कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ जिले में होगा. इस बजट में से सबसे ज्यादा राशि झालावाड़ जिले में 234 करोड़ रुपए खर्च होगी.

कोटा संभाग के लिए मिला 426 करोड़ का बजट
कोटा संभाग के लिए मिला 426 करोड़ का बजट
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 10:50 PM IST

कोटा. केंद्र सरकार ने हाड़ौती की सड़कों और पुलों के लिए सेंट्रल रोड इन्फ्राट्रक्चर फंड के जरिए करीब 426 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. इस बजट में से सबसे ज्यादा राशि झालावाड़ जिले में खर्च होगी, जिसमें 100 किलोमीटर लंबी 3 सड़कें बनेंगी.

इनमें एक हाई लेवल ब्रिज का निर्माण भी होगा. इसके बाद बूंदी जिले में बजट का ज्यादा हिस्सा खर्च होगा जिसमें 117 करोड़ रुपए से एक हाई लेवल ब्रिज और 70 किलोमीटर की 3 सड़कें बनेगी. कोटा जिले में दो बड़ी पुलिया और एक सड़क का निर्माण सीआरआईएफ फंड से होगा. जिसमें 59 करोड खर्च होंगे. सबसे कम राशि बारां जिले को आवंटित की गई है. जिसमें एक 8 किलोमीटर लंबी सड़क करीब 15 करोड़ रुपए से बनेगी.

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुरेश कुमार बैरवा का कहना है कि उन्होंने इन कार्यों के लिए निविदाएं जारी कर दी हैं, जो कि अगले महीने खुलेंगी. जिसके बाद इन सभी कार्यों का निर्माण शुरू हो सकेगा.

पढ़ें- खल आयात करने के आदेश से सोयाबीन के भाव में अब तक की बड़ी गिरावट, किसानों को हो रहा नुकसान

ये सड़कें बनेंगी नई

कोटा जिले में चेचट - आलोद - रावतभाटा तक 25 करोड़ से 10 किमी सड़क, बूंदी - दलेलपुरा - मेंडी सड़क 19 करोड़ से 10 किमी, गेण्डोली - झाली जी का बराना - कालितलाई - कापरेन सड़क 32 करोड़ से 16 किमी, बूंदी जिले में धनवा - दबलाना - नैनवा मार्ग का निर्माण 54 करोड से 44 किलोमीटर, बंबुलिया - भादवा - जयनगर - बारां रोड की 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण साढ़े 14 करोड़ से, बकानी - रायपुर - मथानिया - पटपड़ा रोड पर 65 करोड से 31 किलोमीटर सड़क का निर्माण, कलमोदिया हरनावदा मनोहर थाना राजगढ़ रोड का निर्माण, 62 करोड से 35 किलोमीटर सड़क, रायपुर से गुनाडी होकर कोटा जिले की सीमा तक सड़क निर्माण 69 करोड रुपए से 35 किलोमीटर सड़क निर्माण होगा.

ये बनेंगे चार हाई लेवल ब्रिज

कोटा जिले में परवन नदी पर पलायथा - राजगढ़ - कुंदनपुर - सांगोद रोड पर 450 मीटर लंबे हाई लेवल ब्रिज का निर्माण होगा, जो कि 26 करोड़ में रुपए का बनेगा, आठ करोडच रुपए से कोटा जिले के कुंदनपुर - मंडाप - नाहरिया - गनाहेड़ा - लक्ष्मीपुरा - पनवाड़ रोड पर उजाड़ नदी पर 125 मीटर लंबा पुल, बूंदी में धनवा - दबलाना - भवानीपुरा - रानीपुरा - बांसी - नैनवा रोड पर साढ़े 12 करोड से मेज नदी पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण और झालावाड़ जिले में परवन नदी पर मनोहरथाना के नजदीक कलमोडी - हरनावदा मार्ग पर 38 करोड़ से परवन नदी पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण होगा.

कोटा. केंद्र सरकार ने हाड़ौती की सड़कों और पुलों के लिए सेंट्रल रोड इन्फ्राट्रक्चर फंड के जरिए करीब 426 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. इस बजट में से सबसे ज्यादा राशि झालावाड़ जिले में खर्च होगी, जिसमें 100 किलोमीटर लंबी 3 सड़कें बनेंगी.

इनमें एक हाई लेवल ब्रिज का निर्माण भी होगा. इसके बाद बूंदी जिले में बजट का ज्यादा हिस्सा खर्च होगा जिसमें 117 करोड़ रुपए से एक हाई लेवल ब्रिज और 70 किलोमीटर की 3 सड़कें बनेगी. कोटा जिले में दो बड़ी पुलिया और एक सड़क का निर्माण सीआरआईएफ फंड से होगा. जिसमें 59 करोड खर्च होंगे. सबसे कम राशि बारां जिले को आवंटित की गई है. जिसमें एक 8 किलोमीटर लंबी सड़क करीब 15 करोड़ रुपए से बनेगी.

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुरेश कुमार बैरवा का कहना है कि उन्होंने इन कार्यों के लिए निविदाएं जारी कर दी हैं, जो कि अगले महीने खुलेंगी. जिसके बाद इन सभी कार्यों का निर्माण शुरू हो सकेगा.

पढ़ें- खल आयात करने के आदेश से सोयाबीन के भाव में अब तक की बड़ी गिरावट, किसानों को हो रहा नुकसान

ये सड़कें बनेंगी नई

कोटा जिले में चेचट - आलोद - रावतभाटा तक 25 करोड़ से 10 किमी सड़क, बूंदी - दलेलपुरा - मेंडी सड़क 19 करोड़ से 10 किमी, गेण्डोली - झाली जी का बराना - कालितलाई - कापरेन सड़क 32 करोड़ से 16 किमी, बूंदी जिले में धनवा - दबलाना - नैनवा मार्ग का निर्माण 54 करोड से 44 किलोमीटर, बंबुलिया - भादवा - जयनगर - बारां रोड की 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण साढ़े 14 करोड़ से, बकानी - रायपुर - मथानिया - पटपड़ा रोड पर 65 करोड से 31 किलोमीटर सड़क का निर्माण, कलमोदिया हरनावदा मनोहर थाना राजगढ़ रोड का निर्माण, 62 करोड से 35 किलोमीटर सड़क, रायपुर से गुनाडी होकर कोटा जिले की सीमा तक सड़क निर्माण 69 करोड रुपए से 35 किलोमीटर सड़क निर्माण होगा.

ये बनेंगे चार हाई लेवल ब्रिज

कोटा जिले में परवन नदी पर पलायथा - राजगढ़ - कुंदनपुर - सांगोद रोड पर 450 मीटर लंबे हाई लेवल ब्रिज का निर्माण होगा, जो कि 26 करोड़ में रुपए का बनेगा, आठ करोडच रुपए से कोटा जिले के कुंदनपुर - मंडाप - नाहरिया - गनाहेड़ा - लक्ष्मीपुरा - पनवाड़ रोड पर उजाड़ नदी पर 125 मीटर लंबा पुल, बूंदी में धनवा - दबलाना - भवानीपुरा - रानीपुरा - बांसी - नैनवा रोड पर साढ़े 12 करोड से मेज नदी पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण और झालावाड़ जिले में परवन नदी पर मनोहरथाना के नजदीक कलमोडी - हरनावदा मार्ग पर 38 करोड़ से परवन नदी पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.