ETV Bharat / city

कोटा में Corona के 23 नए मामले, जूस सेंटर पर आए 9 लोग भी मिले पॉजिटिव

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 1:35 PM IST

कोटा में शुक्रवार को कुल 23 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसमें एक जूस सेंटर पर जूस पीनेवाले 9 लोग और एक ज्वेलर के परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं.

corona positive in Kota, कोटा न्यूज
कोटा में कोरोना का कहर

कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण के एक साथ 23 मामले सामने आए हैं. जिसमें एक जूस सेंटर पर जूस पीनेवाले 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जूस दुकान मालिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पिछले दिनों इन सभी की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे.

कोटा में कोरोना का कहर

जिले में कोरोना वायरस के केसों में शुक्रवार को भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. यहां एक साथ 23 मामले सामने आए हैं, जिससे विस्फोट जैसी स्थिति बनी है. बीते 5 दिनों में 53 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. वहीं, अब तक कोटा में 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 91 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 16,387 पर

बता दें कि सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज शुक्रवार को चौपाटी स्थित जूस सेंटर की दुकान पर लिए गए नमूनों में से सामने आए हैं. इनमें 9 लोग वे हैं जो कि जूस सेंटर पर बीते दिनों जूस पीने आए थे. जूस की दुकान संचालक के पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने यहां से सैंपलिंग की थी. इसके अलावा रायपुर, कैथून, संजय गांधी नगर और छावनी नगर निगम कॉलोनी से भी पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ज्वेलर के परिवार भी निकले पॉजिटिव...

तलवंडी निवासी स्वर्ण रजत मार्केट में सोने-चांदी का व्यवसाय करने वाले एक ज्वेलर बीते दिनों कोरोना संक्रमित मिले थे. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिजनों की भी सैंपलिंग की थी. जिसमें से चार लोग पॉजिटिव मिले हैं. ये चारों ज्वेलर के रिश्तेदार हैं. इनमें एक 13 साल की बच्ची, 35 साल की महिला, 70 साल की वृद्धा के साथ 45 साल का व्यक्ति भी शामिल है.

पुणे से कोटा आया युवक भी मिला संक्रमित...

पुणे की आईटी कंपनी में काम करने वाले खेडली फाटक तिलक कॉलोनी निवासी 24 साल का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. वह पुणे से दिल्ली फ्लाइट से आया था. वहीं, युवक दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के जरिए कोटा 25 जून को सुबह 10 बजे पहुंचा था, जहां उसका सैंपल लिया गया था.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ा: संदिग्ध हालत में खेत में मिला प्रेमी युगल का शव

वहीं, कैथून निवासी 18 साल का युवक भी पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही खांसी जुकाम से पीड़ित एक 20 साल की लड़की भी कोरोना संक्रमित मिली है, जो कि विज्ञान नगर में दिखाने आई थी. जहां पर चिकित्सकों ने कोविड-19 टेस्ट करवाया था.

कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण के एक साथ 23 मामले सामने आए हैं. जिसमें एक जूस सेंटर पर जूस पीनेवाले 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जूस दुकान मालिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पिछले दिनों इन सभी की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे.

कोटा में कोरोना का कहर

जिले में कोरोना वायरस के केसों में शुक्रवार को भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. यहां एक साथ 23 मामले सामने आए हैं, जिससे विस्फोट जैसी स्थिति बनी है. बीते 5 दिनों में 53 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. वहीं, अब तक कोटा में 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 91 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 16,387 पर

बता दें कि सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज शुक्रवार को चौपाटी स्थित जूस सेंटर की दुकान पर लिए गए नमूनों में से सामने आए हैं. इनमें 9 लोग वे हैं जो कि जूस सेंटर पर बीते दिनों जूस पीने आए थे. जूस की दुकान संचालक के पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने यहां से सैंपलिंग की थी. इसके अलावा रायपुर, कैथून, संजय गांधी नगर और छावनी नगर निगम कॉलोनी से भी पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ज्वेलर के परिवार भी निकले पॉजिटिव...

तलवंडी निवासी स्वर्ण रजत मार्केट में सोने-चांदी का व्यवसाय करने वाले एक ज्वेलर बीते दिनों कोरोना संक्रमित मिले थे. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिजनों की भी सैंपलिंग की थी. जिसमें से चार लोग पॉजिटिव मिले हैं. ये चारों ज्वेलर के रिश्तेदार हैं. इनमें एक 13 साल की बच्ची, 35 साल की महिला, 70 साल की वृद्धा के साथ 45 साल का व्यक्ति भी शामिल है.

पुणे से कोटा आया युवक भी मिला संक्रमित...

पुणे की आईटी कंपनी में काम करने वाले खेडली फाटक तिलक कॉलोनी निवासी 24 साल का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. वह पुणे से दिल्ली फ्लाइट से आया था. वहीं, युवक दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के जरिए कोटा 25 जून को सुबह 10 बजे पहुंचा था, जहां उसका सैंपल लिया गया था.

यह भी पढ़ें. बांसवाड़ा: संदिग्ध हालत में खेत में मिला प्रेमी युगल का शव

वहीं, कैथून निवासी 18 साल का युवक भी पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही खांसी जुकाम से पीड़ित एक 20 साल की लड़की भी कोरोना संक्रमित मिली है, जो कि विज्ञान नगर में दिखाने आई थी. जहां पर चिकित्सकों ने कोविड-19 टेस्ट करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.