जोधपुर. प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र की बापू कॉलोनी में शनिवार रात 11 बजे शादी एक दावत में डीजे को लेकर हुए विवाद में चाकू (Murder in Jodhpur ) चल गए. आरोपी अजहरुद्दीन और उसके साथियों ने अमन खान नाम के युवक पर चाकू से वार किए जिसके चलते उसकी मौत हो गई. अमन को बचाने के प्रयास में दो अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनका उपचार जारी है. मामले की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों की तलाश कर देर रात उन्हें हिरासत में लिया. फिलहाल अमन का शव एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है.
विवाद के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाया गया, जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था ना बिगड़े. प्राप्त जानकारी के अनुसार बापू कॉलोनी में रात को एक शादी की बंदोली की दावत चल रही थी. डीजे बजाने को लेकर अमन का अजहरुद्दीन और अन्य लोगों के साथ झगड़ा हो गया था. पहले हाथापाई हुई, कुछ देर में ही अजहरुद्दीन और उसके साथी चाकू और सरिए लेकर आए और अमन खान पर टूट पड़े. अजहरुद्दीन ने अमन के पेट में चाकू घोंप दिया. बताया जा रहा है कि अमन के शरीर पर 18 से ज्यादा चाकू के घाव पाए (youth stabbed to death in jodhpur) गए हैं. लहूलुहान हालत में जब उसे महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बीच बचाव करने वाले दो अन्य लोगों का उपचार चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने जगह-जगह दबिश देकर रात 1:00 बजे दो आरोपियों को को दस्तयाब कर हिरासत में लिया.
पढ़ें. युवक की संदिग्ध हत्या के मामले में थाने में पहुंचे ग्रामीण, जांच की मांग
आपसी रंजिश की वजह से बेरहमी से हत्या: पुलिस का मानना है कि डीजे बजाने के विवाद के अलावा यह आपसी रंजिश का भी मामला है. लोगों ने पुलिस को बताया कि एक माह पहले भी दोनो पक्षों के बीच चाकूबाजी हो चुकी है. उस समय भी चाकू चले थे, लेकिन मोहल्लेवासियों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया था. समझाइश के बाद भी दोनों के बीच रंजिश खत्म नहीं हुई जिसके चलते शनिवार रात दावत में आमने सामने आए तो फिर भिड़ गए.