जोधपुर. बोरोनाडा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब दस बजे अपहृत किए गए (Jodhpur Kidnapping Case) युवक को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है. बोरानाडा थाना क्षेत्र से अपहरण के बाद पुलिस ने तुरंत प्रभाव से सभी जिलों में अलर्ट भेज कर नाकाबंदी करवाई जो काम आ गई. नागौर जिले की जायल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अपहरण हुए युवक व अपहरणकर्ता को घटना के करीब चार घंटे बाद ही पकड़ लिया है. जिसके बाद जोधपुर पुलिस को सूचना दी है. एडीसीपी हरफूलसिंह ने बताया कि जायल थाना पुलिस ने अपहृत युवक को दस्तयाब कर लिया है. हमारी टीम उसे लेने के लिए रवाना हो गई है.
एडीसीपी हरफूलसिंह ने बताया कि रोहिचाकला के रहने वाले गोविंद पुत्र रामलाल विश्नोई अपने साथी दिनेश के साथ सुबह करीब दस बजे मोटरसाइकिल से रोहिचा कला से आ रहा था. उस समय सालावास के पास एक कार में सवार लेागों ने उनका रास्ता रोका. कार से कुछ लोग उतरे ओर गोविंद को जबरदस्ती अपने साथ ले गए. एडीसीपी के अनुसार गोविंद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. उसका किसी से पैसे का लेनदेन को लेकर विवाद था. संभवतः इसके चलते ही उसे कार में सवार अपने साथ ले गए होंगे.
![Youth kidnapped in Jodhpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jdh-02-yuth-kidnep-from-jodhpur-7203346_26042022132414_2604f_1650959654_405.jpeg)
पढ़ें-जोधपुर के ज्वेलर की अपहरण कर हत्या, उदयपुर में शव मिलने के बाद FIR हुई दर्ज
उसके साथी दिनेश ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. कार का नंबर जयपुर जिले का था. जानकारी मिलते ही सभी जगहों पर नाकाबंदी करवाई थी. जिसके चलते नागौर जिले में जायल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार रुकवाई. हालांकि अपहरणकर्ताओं ने कार भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने इसका मौका नहीं दिया. उन्होंने बताया कि गोविंद व आरोपियों को जोधपुर लाने के बाद पूछताछ में पूरे घटनाक्रम की जानकारी सामने आएगी.
नाकाबंदी में देरी भारी पडी ज्वेलर परः बोरोनाडा थाना क्षेत्र से ही हाल ही में ज्वेलर अनिल सोनी का अपहरण हुआ था. सोना चांदी व नकदी लूट के लिए किए गए अपहरण के बाद आरोपी राजू ने अनिल को मारकर जला दिया था. इस घटना के बाद परिजन रात को ही थाने पहुंच गए थे. लेकिन समय रहते मजबूत नाकाबंदी नहीं होने से आरोपी सांडेराव टोल नाके पर बेरीकेड तोड़कर भाग गया था. अगले दिन अनिल का शव ही बरामद हुआ.