ETV Bharat / city

Special : शवों को जलाने के लिए कम पड़ने लगी लकड़ियां...तो 'मोक्ष' दिलाने सामने आए शेर सिंह - शेर सिंह पहुंचाने लगे निशुल्क लकड़ियां

कोरोना की दूसरी लहर में श्मशान घाटों पर बड़ी तादाद में पहुंच रहे शवों के चलते अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी कम पड़ रही है. शहर के लकड़ी ठेकेदार भी इस जरूरत को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में अशोक उद्यान के पीछे रहने वाले शेर सिंह गहलोत श्मशान घाट में निशुल्क लकड़ियां पहुंचाने का काम कर रहे है. देखिए या रिपोर्ट...

शेर सिंह पहुंचाने लगे निशुल्क लकड़ियां, sher singh started transporting woods
शेर सिंह पहुंचाने लगे निशुल्क लकड़ियां
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 12:33 PM IST

जोधपुर. हिंदू धर्म के अनुसार किसी की मौत होने पर उसका अंतिम संस्कार किया जाता है और अंतिम संस्कार में लकड़ियां काफी महत्वपूर्ण होती है. वर्तमान समय में वैश्विक महामारी का प्रकोप जोधपुर शहर में भयंकर देखने को मिल रहा है. शहर में प्रतिदिन 25 से 30 संक्रमित मरीजों की मौतें हो रही है, जो कि काफी भयवाहक हैं.

शेर सिंह पहुंचाने लगे निशुल्क लकड़ियां

जोधपुर में भी अलग-अलग श्मशान घाट पर प्रतिदिन कई लोगों के अंतिम संस्कार हो रहे हैं. श्मशान घाट की बात कर रहे, तो कुछ श्मशान घाट पर लगभग 15 दिन पहले अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां भरपूर थी, लेकिन अब धीरे-धीरे श्मशान घाट में लकड़ियां खत्म होने लगी है और अलग-अलग सामाजिक संगठनों की ओर से लकड़ियां उपलब्ध करवाई जा रही है.

शेर सिंह पहुंचाने लगे निशुल्क लकड़ियां, sher singh started transporting woods
शेर सिंह गहलोत देते है निशुल्क लकड़ियां

पढ़ें- SPECIAL: किसी की जान न जाए... जरूरतमंदों को मुफ्त ऑक्सीजन दे रहे अलवर वासी

ऐसे में जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में अशोक उद्यान के पीछे रहने वाले एक युवक शेर सिंह गहलोत में श्मशान घाट में निशुल्क लकड़ियां पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. शेर सिंह गहलोत बताते हैं कि उनका अशोक उद्यान के पीछे एक कृषि फार्म है, जहां आंधी तूफान आने से कुछ पेड़ गिरे हुए थे, जोकि कई सालों में पड़े-पड़े सूख गए. ऐसे में उनके कृषि फॉर्म में कई टन सुखी लकड़ियां ऐसे ही पड़ी थी, उन्होंने इन लकड़ियां को खुद ही काटना शुरू किया और फिर शमशान घाट पर पहुंचाने लगे. कृषि फार्म मालिक ने बताया कि उन्होंने इसकी शुरुआत अकेले ही कि थी, लेकिन जैसे-जैसे आस पास रहने वाले लोगों को इस बारे में पता लगा, तो वो दिन मदद के लिए आगे आए और उन्होंने भी हाथ बंटाना शुरू कर दिया.

शेर सिंह पहुंचाने लगे निशुल्क लकड़ियां, sher singh started transporting woods
सूखी लकड़ियों से सेवा

दोस्त के परिवार में हुई डेथ के बाद आया दिमाग में

समाजसेवी शेर सिंह गहलोत ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके किसी दोस्त के घर में कोरोना से मौत हो गई थी. जिसके पश्चात वे श्मशान घाट गए, जहां पर उन्होंने देखा कि कई उधना से अंतिम संस्कार के लिए आई हुई है, लेकिन लकड़ियों की काफी कमी दिख रही थी. जिसके पश्चात वे जब अपने कृषि फार्म पर वापस लौटे, तो उन्होंने अपने खेत में पड़ी सूखी लकड़ियों को सभी श्मशान घाट में निशुल्क देने का फैसला किया.

शेर सिंह पहुंचाने लगे निशुल्क लकड़ियां, sher singh started transporting woods
लकड़ियां काटकर पहुंचाते है श्मशान

पढ़ें- SPECIAL: 'VIP' ने कब्जा रखे हैं बेड, 'आम' लोगों को नहीं मिल रहा इलाज

रोज भेजते है 4 गाड़ियां

समाजसेवी शेर सिंह गहलोत ने बताया कि कई सालों से सूखे पड़े बड़े-बड़े पेड़ों को वे खुद और अपने आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों की मदद से काटते हैं और फिर एक पिकअप गाड़ी में होना भरकर रोज की 4 गाड़ियां जोधपुर के अलग-अलग श्मशान घाट पर वह छोड़ कर आते हैं. जिससे कि ऐसे समय में अंतिम संस्कार के वक्त किसी को भी लकड़ियों की कमी महसूस ना हो.

शेर सिंह पहुंचाने लगे निशुल्क लकड़ियां, sher singh started transporting woods
4-5 पिकअप हर रोज रवाना

देखा जाए तो एक तरफ जहां मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी, नगर निगम कर्मचारी, सफाई कर्मी वैश्विक महामारी के इस दौर में सामने आकर अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस तरह की सेवा करके इस वैश्विक महामारी के दौर में अपनी छोटी सी सेवा देने में पीछे नहीं हट रहे.

जोधपुर. हिंदू धर्म के अनुसार किसी की मौत होने पर उसका अंतिम संस्कार किया जाता है और अंतिम संस्कार में लकड़ियां काफी महत्वपूर्ण होती है. वर्तमान समय में वैश्विक महामारी का प्रकोप जोधपुर शहर में भयंकर देखने को मिल रहा है. शहर में प्रतिदिन 25 से 30 संक्रमित मरीजों की मौतें हो रही है, जो कि काफी भयवाहक हैं.

शेर सिंह पहुंचाने लगे निशुल्क लकड़ियां

जोधपुर में भी अलग-अलग श्मशान घाट पर प्रतिदिन कई लोगों के अंतिम संस्कार हो रहे हैं. श्मशान घाट की बात कर रहे, तो कुछ श्मशान घाट पर लगभग 15 दिन पहले अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां भरपूर थी, लेकिन अब धीरे-धीरे श्मशान घाट में लकड़ियां खत्म होने लगी है और अलग-अलग सामाजिक संगठनों की ओर से लकड़ियां उपलब्ध करवाई जा रही है.

शेर सिंह पहुंचाने लगे निशुल्क लकड़ियां, sher singh started transporting woods
शेर सिंह गहलोत देते है निशुल्क लकड़ियां

पढ़ें- SPECIAL: किसी की जान न जाए... जरूरतमंदों को मुफ्त ऑक्सीजन दे रहे अलवर वासी

ऐसे में जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में अशोक उद्यान के पीछे रहने वाले एक युवक शेर सिंह गहलोत में श्मशान घाट में निशुल्क लकड़ियां पहुंचाने का जिम्मा उठाया है. शेर सिंह गहलोत बताते हैं कि उनका अशोक उद्यान के पीछे एक कृषि फार्म है, जहां आंधी तूफान आने से कुछ पेड़ गिरे हुए थे, जोकि कई सालों में पड़े-पड़े सूख गए. ऐसे में उनके कृषि फॉर्म में कई टन सुखी लकड़ियां ऐसे ही पड़ी थी, उन्होंने इन लकड़ियां को खुद ही काटना शुरू किया और फिर शमशान घाट पर पहुंचाने लगे. कृषि फार्म मालिक ने बताया कि उन्होंने इसकी शुरुआत अकेले ही कि थी, लेकिन जैसे-जैसे आस पास रहने वाले लोगों को इस बारे में पता लगा, तो वो दिन मदद के लिए आगे आए और उन्होंने भी हाथ बंटाना शुरू कर दिया.

शेर सिंह पहुंचाने लगे निशुल्क लकड़ियां, sher singh started transporting woods
सूखी लकड़ियों से सेवा

दोस्त के परिवार में हुई डेथ के बाद आया दिमाग में

समाजसेवी शेर सिंह गहलोत ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके किसी दोस्त के घर में कोरोना से मौत हो गई थी. जिसके पश्चात वे श्मशान घाट गए, जहां पर उन्होंने देखा कि कई उधना से अंतिम संस्कार के लिए आई हुई है, लेकिन लकड़ियों की काफी कमी दिख रही थी. जिसके पश्चात वे जब अपने कृषि फार्म पर वापस लौटे, तो उन्होंने अपने खेत में पड़ी सूखी लकड़ियों को सभी श्मशान घाट में निशुल्क देने का फैसला किया.

शेर सिंह पहुंचाने लगे निशुल्क लकड़ियां, sher singh started transporting woods
लकड़ियां काटकर पहुंचाते है श्मशान

पढ़ें- SPECIAL: 'VIP' ने कब्जा रखे हैं बेड, 'आम' लोगों को नहीं मिल रहा इलाज

रोज भेजते है 4 गाड़ियां

समाजसेवी शेर सिंह गहलोत ने बताया कि कई सालों से सूखे पड़े बड़े-बड़े पेड़ों को वे खुद और अपने आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों की मदद से काटते हैं और फिर एक पिकअप गाड़ी में होना भरकर रोज की 4 गाड़ियां जोधपुर के अलग-अलग श्मशान घाट पर वह छोड़ कर आते हैं. जिससे कि ऐसे समय में अंतिम संस्कार के वक्त किसी को भी लकड़ियों की कमी महसूस ना हो.

शेर सिंह पहुंचाने लगे निशुल्क लकड़ियां, sher singh started transporting woods
4-5 पिकअप हर रोज रवाना

देखा जाए तो एक तरफ जहां मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी, नगर निगम कर्मचारी, सफाई कर्मी वैश्विक महामारी के इस दौर में सामने आकर अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस तरह की सेवा करके इस वैश्विक महामारी के दौर में अपनी छोटी सी सेवा देने में पीछे नहीं हट रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.