जोधपुर. उदयमंदिर थाने में एक महिला ने अपने साथ हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. महिला ने आरोप लगाया है, आरोपी ने उसका एक वीडियो भी बना लिया और धमकी दी है कि अगर किसी को बताया तो वह इसे वायरल कर देगा. परेशान होकर महिला ने पुलिस की शरण ली.
यह भी पढ़ें: नहीं जी सके जिंदगी साथ में...खुद पर पेट्रोल डालकर प्रेमी युगल ने लगाई आग, मौत
थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया, थाना क्षेत्र निवासी महिला ने रिपोर्ट दी है कि लॉकडाउन के दौरान उसका पति घर से बाहर गया था. ऐसे में एक व्यक्ति ने उसकी मदद की. लेकिन मदद की आड़ में बदनियती थी, जिसके चलते बाद में वह धीरे-धीरे अनावश्यक उसके घर आने लगा और संपर्क बढ़ाने लगा. उस दौरान उसने 6 जून को महिला के घर आकर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसका उसने वीडियो बना लिया.
बता दें, 16 जून को आरोपी फिर उसके घर आया और वीडियो दिखाकर ज्यादती की. साथ ही कहा, अगर किसी को बताया तो वह इसे वायरल कर देगा. लेकिन महिला ने पुलिस के पास अपनी शिकायत दी. थानधिकारी के मुताबिक, महिला के बयान के लिए न्यायाधीश के पास प्रार्थना पत्र पेश किया गया है. बयान के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
कोटा के इटावा में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
कोटा के इटावा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में इटावा पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया, 15 जून मंगलवार शाम को एक युवती ने अपने पिता के साथ इटावा थाने पहुंचकर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने की आपबीती बताई थी. युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था.
यह भी पढ़ें: धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार
इटावा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के निर्देशन में और एएसपी पारस जैन इटावा डीएसपी विजय शंकर शर्मा के सुपर विजन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हरिओम बैरवा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.