जोधपुर. शहर के पशु चिकित्सालय में सोमवार देर शाम को हुए हंगामे और महिला पशु चिकित्सक के साथ हुई मारपीट का मामला गर्माता जा रहा है. आज अपना विरोध जताते हुए पशु चिकित्सालय के कर्मचारी और डॉक्टरों ने काम छोड़ दिया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी दिया. पुलिस ने महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह भाटी की पुत्रवधु और मृगेंद्र सिंह भाटी की पत्नी कोकिला सिंह और (Woman Created Ruckus In Jodhpur) उसके बेटे के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि कोकिला सिंह जब भी आती है तो उनका व्यवहार सही नहीं होता है. सोमवार शााम को महिला जब अपने पेट (पालतू पशु) को लेकर आई तो उसकी धड़कन नहीं के बराबर चल रही थी. उसे सीपीआर देकर बचाने का प्रयास किया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई. इस पर कोकिला सिंह बिफर गई और अपशब्द बोलने के साथ-साथ महिला डाॅक्टर के साथ धक्का-मुक्की भी करने लगी. वही दूसरी तरफ महिला के बेटे ने भी डाॅक्टर के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं एक अन्य व्यक्ति जो अपने पेट को लेकर आए थे उसके साथ भी मारपीट की गई. सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाई, जिसका मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया है.
पशु चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ धर्माराम चौधरी ने बताया कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. हम बहुत कम संसाधनों के साथ काम करते हैं. इसके बावजूद महिला चिकित्सक के साथ जो किया गया वह गलत है. इसको लेकर हमने प्रशासन को ज्ञापन दिया है. पुख्ता कार्रवाई नहीं हुई तो हमारा विरोध जारी रहेगा. इधर एसीपी देरावर सिंह का कहना है कि मामले में कोकिला सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. साथ ही जांच भी की जा रही है.