जोधपुर. कोरोना के कारण अभी भी कई जगह पर लोगों के खाने-पीने का संकट बना हुआ है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने पिछले दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए थे कि वे लोगों का सहयोग करें. इस पर जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को वसुंधरा जन रसोई (Vasundhara Jan Rasoi) की शुरुआत की.
पढ़ें- बाड़मेर में 18+ लोगों के लिए लगाया गया Covid Vaccination Camp, लोगों की उमड़ी भीड़
वहीं, वसुंधरा जन रसोई के शुरुआत के दौरान भाजपा के स्थानीय संगठन के ज्यादातर पदाधिकारी नदारद नजर आए. कोई भी बड़ा पदाधिकारी नहीं पहुंचा. इस कार्यक्रम में सिर्फ राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत (Rajendra Gehlot) और राजसिको के पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया ही प्रमुख चेहरे के रूप में नजर आए.
बता दें, लोहिया और गहलोत को वसुंधरा समर्थक माना जाता है. खासतौर से लोहिया तो पूरी तरह से वसुंधरा ग्रुप से ही आते हैं. यही कारण है कि शनिवार को जोधपुर भाजपा संगठन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी और उनकी टीम के सदस्य जन सेवा के कार्य की शुरुआत में नहीं दिखे. गहलोत और लोहिया के अलावा सिर्फ भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष पवन आसोपा ही नजर आए.
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि शहर की जिन बस्तियों में लोगों के भोजन की समस्या है वहां कार्यकर्ता जाए और भोजन उपलब्ध कराएं. इसके अलावा कार्यकर्ता बस्ते में सर्वे भी करेंगे और बीमार लोगों तक दवाइयां पहुंचाने का भी काम किया जाएगा.
मेघराज लोहिया ने बताया कि अन्नपूर्णा योजना पूर्व मुख्यमंत्री ने शुरू की थी, जिसकी अभी आवश्यकता थी. लेकिन सरकार ने उसे बंद कर दिया. अगर वह योजना चलती तो लोगों की बस्तियों तक खाना पहुंच जाता. इसलिए हमने यह सेवा कार्य शुरू किया है.