जोधपुर. लवली एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं वाल्मीकि समाज के लोगों ने अगले 5 दिनों तक धरने को स्थगित (Valmiki Samaj protest postponed) कर दिया है. 5 दिन में राज्य सरकार की ओर से केंद्र को सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा जाएगा. अगर ऐसा नही होता है तो समाज फिर धरना शुरू करेगा.
मंगलवार को शहर विधायक मनीषा पंवार और अन्य कांग्रेसी धरने पर पहुंचे और समाज के साथ वार्ता की. इसके बाद धरना स्थगगित करने का फैसला लिया गया है. प्रदेश कांग्रेस के सचिव विष्णु सरवटे ने बताया कि सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में जयपुर गया था. होम सेक्रेट्री से मुलाकात की और समाज के इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को स्वीकार कर लिया है.
धरने में लवली का भाई हिस्ट्रीशीटर मोंटू कंडारा भी शामिल हुआ. उसने कहा कि हम पहले धोखा खा चुके हैं. इसलिए 5 दिन में राज्य की अनुशंषा केंद्र को नही जाती है तो पुनः धरना दिया जाएगा. गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को लवली का रातानाड़ा थाना अधिकारी लीलाराम ने एनकाउंटर किया था. इसके बाद वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतर गया. लेकिन कुछ दिनों बाद ही लीलाराम को पुलिस ने एक स्थानीय जांच के बाद बहाल कर दिया.
जिसके विरोध में एक बार फिर वाल्मीकि समाज ने लामबंद होकर सीबीआई जांच का मुद्दा उठाया. इसको लेकर जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी समाज के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को जयपुर में होम सेक्रेट्री से मिलकर सीबीआई जांच का प्रस्ताव रखा. जिसे सरकार ने स्वीकार किया है.