जोधपुर. शहर में 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए शुक्रवार को एक बार फिर टीकाकरण प्रारंभ हुआ. शहर में 40 से ज्यादा साइट पर टीकाकरण हुआ. इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह नजर आया. बड़ी संख्या में युवा टीकाकरण के लिए पहुंचे.
जोधपुर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने भी आज टीकाकरण केंद्र का दौरा किया. वहां मौजूद युवाओं से उन्होंने बातचीत भी की. इस दौरान उन्हें यह बताया गया कि कोविन पोर्टल की जगह अगर आरोग्य सेतु एप से स्लॉट बुक किया जाए, तो ज्यादा आसानी रहती है. जिला कलेक्टर ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है, जितनी उपलब्ध हो रही है, उसके अनुरूप लगातार टीकाकरण जारी है.
पढ़ें- डॉक्टर्स की पर्ची के बिना ही दे रहे थे दवा, औषधि विभाग की टीम ने पकड़ा
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए हम कैंप मोड पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. जिससे अधिकतम लोगों को लाभ दिया जा सके. महामंदिर क्षेत्र स्थित बाबू लक्ष्मण सिंह गहलोत पार्क के टीकाकरण केंद्र पर बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे. वहां कलेक्टर ने करीब आधे घंटे रुक कर व्यवस्थाएं देखी और लोगों से टीकाकरण का फीडबैक भी प्राप्त किया.