जोधपुर. शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना क्षेत्र के पाल बालाजी स्थित मंदिर के सामने एक ज्वैलर्स की दुकान में बुधवार शाम दो अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दी. बाइक पर आए दो युवक ने ज्वैलर्स की दुकान पर दो राउंड फायर किए और उसके पश्चात वहां से भाग निकले. फायरिंग करने की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फायरिंग की घटना के बाद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश में जुटी है.
जोधपुर के पाल रोड क्षेत्र स्थित पाल बालाजी के सामने युवक देवेंद्र सोनी की ज्वैलर्स की दुकान है, जहां पर बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दी. पीड़ित युवक द्वारा पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में उसका कहना है कि फायरिंग की घटना से कुछ समय पहले अज्ञात नंबर से उसके पास कॉल आया और धमकी देकर 20 लाख रुपए की मांग की. जिसके पश्चात पीड़ित व्यापारी इस संबंध में शिकायत करने पुलिस थाने के लिए निकला ही था कि बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसकी दुकान पर दो राउंड फायर किए.
फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर फायरिंग करने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की है. बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यापारी कुछ समय पहले ही बलात्कार के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल से छूट कर बाहर आया था. संभवत पुलिस द्वारा पुष्प मामले को जोड़कर भी इस घटना की जांच की जा रही है.