जोधपुर. लॉकडाउन के चलते करीब 2 माह बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को जोधपुर आए. यहां उन्होंने कलेक्टर परिसर स्थित डीआरडीए हॉल में अधिकारियों की बैठक ली.
इस बैठक की शुरुआत में ही उन्होंने बीते 2 माह में नगर निगम के आयुक्त आईएएस सुरेश ओला को भेजे गए उनके संदेश का जवाब नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मैंने और मेरे कार्यालय की ओर से लगातार आपसे संपर्क करना कोशिश की लेकिन आपकी ओर से कोई जवाब नहीं आया. शेखावत ने कहा कि 'मैं हैरान हूं की ऐसे हालात में भी अधिकारी मेरे मैसेज का जवाब नहीं देते हैं, वह भी एक बार नहीं 10 बार मैसेज भेजने पर भी'.
उन्होंने आयुक्त ओला से कहा कि मैं इसको लेकर कोई विवाद नहीं चाहता लेकिन मैं भी इसे याद रखूंगा और आप भी इसे याद रखना. गौरतलब है की शेखवात बुधवार को सड़क मार्ग से जोधपुर आए थे. यहां आने के कुछ देर बाद ही उन्होंने सभी अधिकारियों की जोधपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक ली.
पढ़ेंः बूंदी में आसमान से बरसी आग...पार @50 डिग्री
इस बैठक में अधिकारियों ने उन्हें अब तक जो जो उपाय किए गए उनकी जानकारी दी. बैठक में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, नगर निगम के आयुक्त सुरेश कुमार ओला, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार सहित सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.