ETV Bharat / city

सचिन पायलट के बयान पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार, कहा- कांग्रेस नेता 'एक परिवार' के अलावा कुछ नहीं सोचते - राजस्थान राजनीति न्यूज

आरएससएस पर दिए गए सचिन पायलट के बयान पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया है. शेखावत ने कहा कि हमारा राष्ट्रवाद हमारे कामों में और हमारे दिल में है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एक परिवार के अलावा कुछ नहीं सोचते हैं.

sachin pilot statement, union minister shekhawat
सचिन पायलट के बयान पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 3:36 AM IST

जोधपुर. रविवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की ओर से निकर पहन कर नागपुर से भाषण देना राष्ट्रवाद नहीं है, के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारा राष्ट्रवाद हमारे काम में और हमारे दिल में है, न कि निकर में. लेकिन कांग्रेस नेताओं से यह उम्मीद करना कि वह परिवार से परे कुछ भी जानना चाहते हैं, चाहे वह राष्ट्र हो या राष्ट्रवाद, वह उतने ही निरर्थक हैं जितना कि बयान देते हैं.

  • Our nationalism is in our hearts & actions and not in the half-pants that #SachinPilot is obsessing over..but expecting Congress leaders to know anything beyond a family, be it nation or nationalism, is as pointless as the statements they make.

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शेखवात ने ट्वीट के माध्यम से पायलट के बयान पर दी गई प्रतिक्रिया में पायलट के नाम का भी उल्लेख किया है. सचिन पायलट ने रविवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस की ओर से किसानों के समर्थन में दिए गए धरने के दौरान अपने संबोधन में आरएसएस पर निकर पहनकर नागपुर से भाषण देना राष्ट्रवाद नहीं है, यह कहकर तंज कसा था. इसी तरह से शेखावत ने कोरोना वैक्सीन पर भ्रम फैलाने को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाए.

यह बी पढ़ें- जैसलमेर में भी 12 से अधिक कौओं की मौत, बर्ड फ्लू की दस्तक से खौफ

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि कहा कि कांग्रेस के डीएनए में भ्रम फैलाने का वायरस है, जिसकी वैक्सीन जनता बनाएगी. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने निवाई से कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा के कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए बयान के वीडियो पर यह ट्वीट किया.

जोधपुर. रविवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की ओर से निकर पहन कर नागपुर से भाषण देना राष्ट्रवाद नहीं है, के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारा राष्ट्रवाद हमारे काम में और हमारे दिल में है, न कि निकर में. लेकिन कांग्रेस नेताओं से यह उम्मीद करना कि वह परिवार से परे कुछ भी जानना चाहते हैं, चाहे वह राष्ट्र हो या राष्ट्रवाद, वह उतने ही निरर्थक हैं जितना कि बयान देते हैं.

  • Our nationalism is in our hearts & actions and not in the half-pants that #SachinPilot is obsessing over..but expecting Congress leaders to know anything beyond a family, be it nation or nationalism, is as pointless as the statements they make.

    — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शेखवात ने ट्वीट के माध्यम से पायलट के बयान पर दी गई प्रतिक्रिया में पायलट के नाम का भी उल्लेख किया है. सचिन पायलट ने रविवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस की ओर से किसानों के समर्थन में दिए गए धरने के दौरान अपने संबोधन में आरएसएस पर निकर पहनकर नागपुर से भाषण देना राष्ट्रवाद नहीं है, यह कहकर तंज कसा था. इसी तरह से शेखावत ने कोरोना वैक्सीन पर भ्रम फैलाने को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाए.

यह बी पढ़ें- जैसलमेर में भी 12 से अधिक कौओं की मौत, बर्ड फ्लू की दस्तक से खौफ

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि कहा कि कांग्रेस के डीएनए में भ्रम फैलाने का वायरस है, जिसकी वैक्सीन जनता बनाएगी. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने निवाई से कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा के कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए बयान के वीडियो पर यह ट्वीट किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.