जोधपुर. जिले के हवाई अड्डे के विस्तार ( Jodhpur airport expansion) को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही है. सभी तरह की अनुमति मिल चुकी है और जमीन भी तैयार है. हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर यहां काम भी चल रहा है, लेकिन इस काम की धीमी गति के कारण आए दिन परेशानी आ रही है.
बता दें, जिस जगह एयरपोर्ट का विस्तार होना है वहां पर पेड़ हटाए जाने थे, लेकिन बीते डेढ़ महीने से दो पेड़ ही हटे हैं. उस जगह पर एप्रिन एक्सटेंशन काम होना है. इसके अलावा एक नए टर्मिनल की बिल्डिंग भी बननी है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर पहुंचे तो उन्हें इस बात का उलाहना मिली तो उन्होंने वहां मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों की लताड़ लगा दी.
शेखावत ने साफ कहा कि डेढ़ महीने में आपने मुझे रिपोर्ट नहीं किया. अगर मैंने मीटिंग लेकर बात करनी शुरू कर दी तो अधिकारियों की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी. इसके बाद शेखावत ने वहीं से वरिष्ठ अधिकारी को फोन लगाया और उनसे कहा कि यह बहाने नहीं चलेंगे, मुझे काम चाहिए.
गौरतलब है कि जोधपुर एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर शेखावत लंबे समय से सक्रिय हैं. उनके प्रयासों से ही रक्षा मंत्रालय से विस्तार की अनुमति मिली और जमीन का आदान-प्रदान भी हुआ. जिसके चलते बीते दिनों जो काम हुआ उससे जोधपुर में फ्लाइट की संख्या भी बढ़ गई. लेकिन इसके बावजूद विस्तार का काम धीमी गति से चल रहा था. शेखावत ने कहा कि एप्रिन एक्सटेंशन और टर्मिनल की बिल्डिंग को लेकर सभी स्वीकृति आ चुकी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही यह काम पूरा होगा.