जोधपुर. बनाड थाना क्षेत्र में रात को एक शादी विवाह में चल रहे डीजे से परेशान लोगों की शिकायत के चलते मौके पर पहुंची पुलिस पर ही (Miscreants Attack on Police Team in Jodhpur) शादी-विवाह परिवार के लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस पर पत्थर फेंके, जिससे पुलिस की गाड़ी के कांच फूट गए. हालांकि, पुलिस ने मौके पर हालात काबू में कर डीजे बंद करवा दिया. उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की है.
बनाड थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि खोखरिया गांव में हो रहे शादी समारोह में तेज आवाज में साउंड बज रहा था, जिसे बंद करवाने के लिए रात्रि ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल जेठनाथ मौके पर गए. वहां पर तेज आवाज में डीजे बज रहा था. उन्होंने लोगों को इसे बंद करने को कहा तो कुछ शराब पीए हुए युवकों ने अनसुनी कर दी. इसके बाद जब पुलिस ने डीजे बंद कर दिया तो इससे कुछ लोग नाराज हो गए. उन्होंने मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट करने की कोशिश की.
इस दौरान किसी ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इससे पुलिस की जीप का काच भी फूट गया. पुलिस ने मौके पर शांति कायम कर लोगों को पाबंद किया. बनाड थाना पुलिस ने युवकों चिह्नित कर थाने में मंगलाराम, रूपाराम व राकेश सहित अन्य के विरुद्ध सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है.
पढ़ें : Jodhpur: रेलवे फाटक खुलवाने के लिए गेट मैन को मारी गोली, पांच फायर किए दो लगी...एम्स में भर्ती