जोधपुर. शहर की प्रमुख हॉटलाइन सड़क पर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को लूपिंग ट्रैफिक सिस्टम का ट्रायल शुरू हुआ. जिसके तहत नई सड़क चौराहे से जालोर गेट होते हुए ओलंपिक तिराहे से वापस रेलवे स्टेशन से नई सड़क तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया. इस दौरान कई जगह वाहनों की भीड़ लग गई.
इसके बाद लोग भी परेशान हुए लेकिन इस सिस्टम को तैयार करने वाले अधिकारी लगातार मुस्तैद रहे. इसके साथ ही जगह-जगह पर ट्रैफिक पॉइंट बनाकर ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया. वहीं, जोधपुर में यह ट्रायल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से हाल ही में विधानसभा में की गई बजट घोषणा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जो रात 9 बजे तक चलेगा.
जोधपुर में आने वाले वर्षों में एलिवेटेड रोड बनने तक मौजूदा हालात में यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे. इसको लेकर यह प्रणाली लागू करने पर विचार किया जा रहा है. जिसके चलते गुरुवार को यह ट्रायल किया गया है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री के बजट रिप्लाई से कोई उम्मीद नहीं, सिर्फ भाजपा पर बोलेंगे गहलोत :रामलाल शर्मा
अब अगले 2 दिन तक संबंधित अधिकारी ट्रायल के दौरान आने वाली परेशानियां आवश्यकताओं पर चर्चा करेंगे. सामान्यत लूपिंग प्रणाली में दो लेन में आवाजाही होती है. यानी कोई वाहन क्रॉस नहीं होता है.
जोधपुर में विश्व वन्यजीव दिवस पर पदमश्री श्री कैलाश सांखला पर व्याख्यान आयोजित
जिले में विश्व वन्यजीव दिवस पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अधीन संचालित वाइल्ड लाइफ रिसर्च एण्ड कंजर्वेशन अवेयरनेस सेन्टर की ओर से जागरूकता कार्यक्रम "पदमश्री श्री कैलाश सांखला" पर व्याख्यान आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निधि परिहार ने स्वागत भाषण करके किया.