ETV Bharat / city

सिविल जज कैडर के 22 न्यायिक अधिकारियों के तबादले - न्यायिक अधिकारियों के तबादले

राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने न्यायिक सेवा में सिविल जज कैडर के 22 न्यायिक अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. गुरुवार को जारी किए गए राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की ओर से आदेश में न्यायिक अधिकारियों के पद को प्रत्यावर्तन किया गया है. ज्यादातर न्यायिक अधिकारी, जो न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय के पदों पर पदस्थापित थे, उन्हें अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पदों पर लगाया गया है.

transfer of judicial officers, transfer of officers of civil judge cadre
सिविल जज कैडर के 22 न्यायिक अधिकारियों के तबादले
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 12:37 AM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने न्यायिक सेवा में सिविल जज कैडर के 22 न्यायिक अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. गुरुवार को जारी किए गए राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की ओर से आदेश में न्यायिक अधिकारियों के पद को प्रत्यावर्तन किया गया है. ज्यादातर न्यायिक अधिकारी, जो न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय के पदों पर पदस्थापित थे, उन्हें अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पदों पर लगाया गया है. इसके अलावा कुछ न्यायिक अधिकारी जो अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पदों पर लगे थे, उन्हें न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय में स्थानांतरित किया गया है.

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार ग्राम न्यायालय चित्तौड़गढ़ में पदस्थापित मुकेश कुमार रेगर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीमलवाड़ा डूंगरपुर, ग्राम न्यायालय बीकानेर से नीतू रानी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चिड़ावा, सोनल पुरोहित को बाड़मेर से सीजेएम न्यायालय संख्या तीन बीकानेर, हिमानी चतुर्वेदी को दोसा से स्पेशल मुंसिफ मजिस्ट्रेट एन आई एक्ट कोर्ट नंबर 11 जयपुर, जितेंद्र कुमार को साकड़ा पोकरण से सीजेएम भीनमाल, सत्यप्रकाश वैरागी को रायपुर पाली से विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट मोबाइल संख्या दो जयपुर, दिनेश कुमार शर्मा खैराबाद से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केशोरायपाटन, प्रवीण चौधरी को सुवाना भीलवाड़ा से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भिंडर उदयपुर, शैलेंद्र चौधरी को मांडल भीलवाड़ा से एन आई एक्ट केस कोर्ट नंबर दो अजमेर, रेनू मोटवानी गिरवा उदयपुर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निंबाहेड़ा लगाया है.

पढ़ें- SPECIAL : नख-दंत विहीन लोकायुक्त...नियुक्ति तो हो गई, लेकिन पूरा दफ्तर खाली, अलमारियों से फाइल कौन निकालेगा ?

इसी तरह से सुमन चौधरी को न्याय अधिकारी ग्राम न्यायालय हनुमानगढ़ से मुख्य न्यायिक महानगर मजिस्ट्रेट जोधपुर महानगर अनुभव तिवारी को ग्राम न्यायालय गंगानगर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीकानेर, निष्ठा पांडे को तलवारा बांसवाड़ा से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (उत्तर) उदयपुर, साजिद हुसैन छिपा को ग्राम न्यायालय कुडली सीकर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिब्बी हनुमानगढ़, अजीत सिंह राठौड़ को ग्राम न्यायालय भदेसर चित्तौड़गढ़ से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सांभर, जया अग्रवाल को ग्राम न्यायालय गंगापुर सिटी से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भवानी मंडी स्थानांतरित किया है.

इसी तरह से सरोज चौधरी स्पेशल एमएम, एनआई एक्ट केस कोर्ट संख्या दो जोधपुर महानगर से न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय नीमराणा अलवर, साक्षी चौधरी को एनआईएक्ट केस कोर्ट नंबर 4 जयपुर महानगर (द्वितीय) से न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय तिजारा अलवर, लव प्रजापति को एसीजीएम नंबर एक जोधपुर महानगर से न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय तालेरा बूंदी, रेखा तिवारी को एसीजेएम नंबर 2 जयपुर महानगर (प्रथम) से न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय दोसा, नकुल अग्रवाल को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (उत्तर) कोटा से न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय झालरापाटन, पायल अग्रवाल को एसीजेएम नंबर 3 जयपुर महानगर प्रथम से न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय कुडली सीकर लगाया गया है.

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने न्यायिक सेवा में सिविल जज कैडर के 22 न्यायिक अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. गुरुवार को जारी किए गए राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की ओर से आदेश में न्यायिक अधिकारियों के पद को प्रत्यावर्तन किया गया है. ज्यादातर न्यायिक अधिकारी, जो न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय के पदों पर पदस्थापित थे, उन्हें अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पदों पर लगाया गया है. इसके अलावा कुछ न्यायिक अधिकारी जो अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पदों पर लगे थे, उन्हें न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय में स्थानांतरित किया गया है.

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार ग्राम न्यायालय चित्तौड़गढ़ में पदस्थापित मुकेश कुमार रेगर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीमलवाड़ा डूंगरपुर, ग्राम न्यायालय बीकानेर से नीतू रानी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चिड़ावा, सोनल पुरोहित को बाड़मेर से सीजेएम न्यायालय संख्या तीन बीकानेर, हिमानी चतुर्वेदी को दोसा से स्पेशल मुंसिफ मजिस्ट्रेट एन आई एक्ट कोर्ट नंबर 11 जयपुर, जितेंद्र कुमार को साकड़ा पोकरण से सीजेएम भीनमाल, सत्यप्रकाश वैरागी को रायपुर पाली से विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट मोबाइल संख्या दो जयपुर, दिनेश कुमार शर्मा खैराबाद से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केशोरायपाटन, प्रवीण चौधरी को सुवाना भीलवाड़ा से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भिंडर उदयपुर, शैलेंद्र चौधरी को मांडल भीलवाड़ा से एन आई एक्ट केस कोर्ट नंबर दो अजमेर, रेनू मोटवानी गिरवा उदयपुर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निंबाहेड़ा लगाया है.

पढ़ें- SPECIAL : नख-दंत विहीन लोकायुक्त...नियुक्ति तो हो गई, लेकिन पूरा दफ्तर खाली, अलमारियों से फाइल कौन निकालेगा ?

इसी तरह से सुमन चौधरी को न्याय अधिकारी ग्राम न्यायालय हनुमानगढ़ से मुख्य न्यायिक महानगर मजिस्ट्रेट जोधपुर महानगर अनुभव तिवारी को ग्राम न्यायालय गंगानगर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीकानेर, निष्ठा पांडे को तलवारा बांसवाड़ा से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (उत्तर) उदयपुर, साजिद हुसैन छिपा को ग्राम न्यायालय कुडली सीकर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिब्बी हनुमानगढ़, अजीत सिंह राठौड़ को ग्राम न्यायालय भदेसर चित्तौड़गढ़ से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सांभर, जया अग्रवाल को ग्राम न्यायालय गंगापुर सिटी से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भवानी मंडी स्थानांतरित किया है.

इसी तरह से सरोज चौधरी स्पेशल एमएम, एनआई एक्ट केस कोर्ट संख्या दो जोधपुर महानगर से न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय नीमराणा अलवर, साक्षी चौधरी को एनआईएक्ट केस कोर्ट नंबर 4 जयपुर महानगर (द्वितीय) से न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय तिजारा अलवर, लव प्रजापति को एसीजीएम नंबर एक जोधपुर महानगर से न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय तालेरा बूंदी, रेखा तिवारी को एसीजेएम नंबर 2 जयपुर महानगर (प्रथम) से न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय दोसा, नकुल अग्रवाल को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (उत्तर) कोटा से न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय झालरापाटन, पायल अग्रवाल को एसीजेएम नंबर 3 जयपुर महानगर प्रथम से न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय कुडली सीकर लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.