जोधपुर. देवनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक यातायात पुलिसकर्मी ने जब बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे एक चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसकी जान पर बन (Car driver broke traffic rules in Jodhpur) आई. गनीमत रही कि कांस्टेबल ने हिम्मत रखी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
दरअसल, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेंट्रल एकेडमी के पास सड़क पर ड्यूटी कर रहे यातायात कांस्टेबल गोपाल सिंह के सामने से जब एक कार चालक बिना सीट बेल्ट के जा रहा था, तो उन्होंने कार को रोकने का इशारा किया. इस दौराज जब पुलिसकर्मी कार के सामने आया तो कार चालक ने स्पीड बढ़ा दी. जिसके चलते गोपाल सिंह कार के बोनट पर गिर गया. खुद को गिरने से बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने तुरंत कार के वाइपर मजबूती से पकड़ लिए. इस तरह कार चालक पुलिसकर्मी को करीब 500 मीटर तक ले (Car driver driver dragged policeman on bonnet) गया.
पढ़ें: जुर्माना से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस को बोनट पर घसीटता रहा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पासपोर्ट ऑफिस के पास लोगों ने यह नजारा देखा और कार को रूकवाया. तब तक पुलिस की गाड़ी भी पहुंच गई. पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया और कार चालक और उसकी पत्नी को थाने लेकर आई. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. थानाधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे सेंट्रल एकेडमी चौराहे के पास तैनात गोपाल सिंह ने बिना सीट बेल्ट जा रहे चालक को रोका, तो वह अपनी गाड़ी भगा ले गया. जबकि कांस्टेबल कार के बोनट पर लटक हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. लोगों ने ही गाड़ी को रोका. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.