ETV Bharat / city

श्रम विभाग सिलिकोसिस की रोकथाम के लिए प्रयासरत : श्रम मंत्री

प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली का कहना है कि उनका विभाग लगातार श्रमिकों के कल्याण के लिए काम कर रहा है. कोरोना के समय में भी विभाग ने श्रमिकों के लिए लगातार काम किया. उन्होंने कहा कि उनका फोकस खासतौर से सिलिकोसिस से ग्रसित मजदूरों पर है.

टीकाराम जूली पहुंचे जोधपुर , tikaram juli jodhpur visit
टीकाराम जूली पहुंचे जोधपुर
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 6:37 PM IST

जोधपुर. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली गुरुवार को जोधपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में श्रम मंत्री ने कहा कि उनका विभाग लगातार श्रमिकों के कल्याण के लिए काम कर रहा है. कोरोना के समय में भी विभाग ने श्रमिकों के लिए लगातार काम किया. उन्होंने कहा कि उनका फोकस खासतौर से सिलिकोसिस से ग्रसित मजदूरों पर है. जिन्हें लगातार उपचार मिलता रहे और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

टीकाराम जूली पहुंचे जोधपुर

जूली ने कहा कि सरकार की नीति के अनुसार सिलिकोसिस होने के तुरंत बाद आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है और मृत्यु होने पर भी सहायता सरकार दे रही है. लेकिन हमारा प्रयास है कि सीलिकोसिस को रोका जाए. जहां भी खानों में श्रमिक काम कर रहे हैं, वहां नियमों की पालना पूरी हो. जिससे इस रोग पर प्रभावी नियंत्रण हो सके. यह बीमारी डस्ट से होती है ऐसे में जहां भी काम हो वहां क्षेत्र को पहले पानी से गिला किया जाए.

यह भी पढ़ें: BJP एकजुट नहीं, बाड़मेर घटना पर कर रही राजनीति : डोटासरा

जूली ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन में सर्वाधिक श्रमिकों को ही परेशानी उठानी पड़ी. केंद्र सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया, जबकि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए बसें लगाई.

जोधपुर. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली गुरुवार को जोधपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में श्रम मंत्री ने कहा कि उनका विभाग लगातार श्रमिकों के कल्याण के लिए काम कर रहा है. कोरोना के समय में भी विभाग ने श्रमिकों के लिए लगातार काम किया. उन्होंने कहा कि उनका फोकस खासतौर से सिलिकोसिस से ग्रसित मजदूरों पर है. जिन्हें लगातार उपचार मिलता रहे और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

टीकाराम जूली पहुंचे जोधपुर

जूली ने कहा कि सरकार की नीति के अनुसार सिलिकोसिस होने के तुरंत बाद आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है और मृत्यु होने पर भी सहायता सरकार दे रही है. लेकिन हमारा प्रयास है कि सीलिकोसिस को रोका जाए. जहां भी खानों में श्रमिक काम कर रहे हैं, वहां नियमों की पालना पूरी हो. जिससे इस रोग पर प्रभावी नियंत्रण हो सके. यह बीमारी डस्ट से होती है ऐसे में जहां भी काम हो वहां क्षेत्र को पहले पानी से गिला किया जाए.

यह भी पढ़ें: BJP एकजुट नहीं, बाड़मेर घटना पर कर रही राजनीति : डोटासरा

जूली ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन में सर्वाधिक श्रमिकों को ही परेशानी उठानी पड़ी. केंद्र सरकार ने श्रमिकों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया, जबकि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए बसें लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.