ETV Bharat / city

Theft case in Jodhpur: सूने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ, सोना, चांदी के साथ ब्रांडेड जूते भी ले गए चोर - Branded shoe theft from home in Jodhpur

जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र की न्यू बीजेएस कॉलोनी के एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोल (Theft in a deserted home) दिया. इस दौरान चोर सोने, चांदी व नकदी के अलावा ब्रांडेड जूतों की तीन जोड़ियां भी साथ ले गए. मकान मालिक को किराएदार ने फोन कर चोरी की सूचना दी.

Theft case in Jodhpur
सोना, चांदी टीवी के साथ साथ ब्रांडेड जूते भी चोर ले गए
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 10:34 PM IST

जोधपुर. महामंदिर थाना क्षेत्र में एक सूने घर में चोरों ने सेंध मार कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर सोने, चांदी, टीवी के अलावा घर में रखे ब्रांडेड जूतों की तीन जोड़ियां (Branded shoe theft from home in Jodhpur) भी ले गए. आरटीओ रोड न्यू बीजेएस कॉलोनी निवासी महिला ने इसको लेकर थाने में रिपोर्ट दी है.

महामंदिर थाना पुलिस ने बताया कि न्यू बीजेएस कॉलोनी निवासी ममता कंवर अपने पिता के निधन होने पर पीहर गई हुई थी. घर पर ​किराएदार रहता है. लेकिन उसकी पत्नी की डिलीवरी होनी थी. इसलिए वह भी अस्पताल में था. गुरुवार शाम को जब वह घर कुछ सामान लेने आया तो घर के दरवाजे खुले थे. जिस भाग में मकान मालिक रहते है, उसका दरवाजा खुला था. किराएदार सुधीर ने पड़ोसी दुकानदार को साथ लेकर मकान मालिक को फोन किया.

पढ़ें: Theft Case in Jaipur: नामी ज्वेलर्स फर्म से लाखों रुपए का सोना चोरी, 2 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज

मकान मालिक ममता कंवर ने जोधपुर पहुंच चोरी हुए सामान की सूची पुलिस को उपलब्ध करवाई. इसमें बताया गया कि चोर उसके घर से 11 तोला सोना, तीन किलो चांदी, साठ हजार नगद, एलईडी टीवी, ब्ल्यूट्यूथ स्पीकर एवं तीन जोड़ी ब्रांडेड जूते चोरी कर ले गए.

जोधपुर. महामंदिर थाना क्षेत्र में एक सूने घर में चोरों ने सेंध मार कर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोर सोने, चांदी, टीवी के अलावा घर में रखे ब्रांडेड जूतों की तीन जोड़ियां (Branded shoe theft from home in Jodhpur) भी ले गए. आरटीओ रोड न्यू बीजेएस कॉलोनी निवासी महिला ने इसको लेकर थाने में रिपोर्ट दी है.

महामंदिर थाना पुलिस ने बताया कि न्यू बीजेएस कॉलोनी निवासी ममता कंवर अपने पिता के निधन होने पर पीहर गई हुई थी. घर पर ​किराएदार रहता है. लेकिन उसकी पत्नी की डिलीवरी होनी थी. इसलिए वह भी अस्पताल में था. गुरुवार शाम को जब वह घर कुछ सामान लेने आया तो घर के दरवाजे खुले थे. जिस भाग में मकान मालिक रहते है, उसका दरवाजा खुला था. किराएदार सुधीर ने पड़ोसी दुकानदार को साथ लेकर मकान मालिक को फोन किया.

पढ़ें: Theft Case in Jaipur: नामी ज्वेलर्स फर्म से लाखों रुपए का सोना चोरी, 2 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज

मकान मालिक ममता कंवर ने जोधपुर पहुंच चोरी हुए सामान की सूची पुलिस को उपलब्ध करवाई. इसमें बताया गया कि चोर उसके घर से 11 तोला सोना, तीन किलो चांदी, साठ हजार नगद, एलईडी टीवी, ब्ल्यूट्यूथ स्पीकर एवं तीन जोड़ी ब्रांडेड जूते चोरी कर ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.