ETV Bharat / city

जोधपुर था इरफान का दूसरा घर, मामा ने ईटीवी भारत से साझा की उनसे जुड़ी यादें - rajasthan news

फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन के बाद उनके प्रशंसक दुखी हैं. इसी बीच अभिनेता के मामा ने अभिनेता के ननिहाल जोधपुर से जुड़ी यादें साझा की.

Irfaan khan's Jodhpur relation जोधपुर न्यूज
ननिहाल से जुड़ी इरफान की यादें
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 7:59 PM IST

जोधपुर. मशूहर फिल्म अभिनेता इरफान खान की जोधपुर से भी यादें जुड़ी हैं. जोधपुर अभिनेता का ननिहाल था. वहीं अभिनेता के मामा ने बताया कि इरफान को सदमा न लगे इसलिए इसे मां की इंतकाल की खबर नहीं दी गई थी.

ननिहाल से जुड़ी इरफान की यादें

शहर के भीतरी इलाके के जालप मोहल्ले में इरफान के ननिहाल का पुश्तैनी मकान है. उनके मामा डॉ. साजिद निसार उनके दोस्त की तरह ही थे. वे बताते हैं कि वह जब भी जोधपुर आता था तो घर आना नहीं भूलता था. घर पर ही अपनी पसंद के जोधपुरी खाना खाते थे. डॉ. साजिद बताते हैं कि 25 अप्रैल को ही इरफान की मां का इंतकाल हो गया था. इसका सदमा इरफान को नहीं लगे, इसलिए इसकी जानकारी भी नहीं दी गई थी. मां के इंतकाल के दूसरे दिन ही तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया था.

Irfaan khan's Jodhpur relation जोधपुर न्यूज
जोधपुर अक्सर आते रहते थे इरफान

यह भी पढ़ें. इरफान खान के निधन पर पीएम मोदी समेत देशभर की हस्तियों ने जताया शोक

इरफान के मामा का कहना है कि हम लगातार संपर्क में थे. किसी ने ऐसा नहीं सोचा था कि वह जितनी जल्दी बुलंदी पर पहुंचा है और हमसे दूर चला जाएगा. डॉ. साजिद बताते है कि इरफान ने जोधपुर में खूब पतंगे उड़ाई हैं. फरवरी 2018 में वह जब जैसलमेर शूटिंग के लिए आया था तो घर पर आया और सबसे मिलकर गया था. उसके बाद फोन पर ही संपर्क रहा.

पढ़ें: नहीं रहे इरफान: मित्र IPS हैदर अली जैदी ने सुनाई संघर्ष की कहानी, 'कई दिनों तक भूखे रहकर करते थे, लोकल ट्रेन में सफर'

जोधपुर संगीत नाटक अकादमी के कारण NSD में मिला एडमिशन

इरफान के मामा का कहना है कि वे थियेटर से जुड़े. जिसके बाद अभिनेता भी थियेटर से जुड़े. डॉक्टर साजिद का कहना है कि इरफान को जब NSD में एडमिशन लेना था तो जोधपुर की संगीत नाटक अकादमी से ही प्रमाण पत्र मिला था. वे बताते हैं कि इरफान जोधपुर के कलाकरों की बहुत इज्जत किया करते थे. फिल्म से जुड़े होने से पहले ही वो मेरे साथ थियेटर देखने आते थे. इरफान की जोधपुर में सबके साथ यादें जुड़ी हैं. फिल्मों में आने से पहले भी वह समय-समय पर जोधपुर आता और अपनी नानी और सभी से मिलता था लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतनी जल्दी रुखसत हो जाएगा.

जोधपुर. मशूहर फिल्म अभिनेता इरफान खान की जोधपुर से भी यादें जुड़ी हैं. जोधपुर अभिनेता का ननिहाल था. वहीं अभिनेता के मामा ने बताया कि इरफान को सदमा न लगे इसलिए इसे मां की इंतकाल की खबर नहीं दी गई थी.

ननिहाल से जुड़ी इरफान की यादें

शहर के भीतरी इलाके के जालप मोहल्ले में इरफान के ननिहाल का पुश्तैनी मकान है. उनके मामा डॉ. साजिद निसार उनके दोस्त की तरह ही थे. वे बताते हैं कि वह जब भी जोधपुर आता था तो घर आना नहीं भूलता था. घर पर ही अपनी पसंद के जोधपुरी खाना खाते थे. डॉ. साजिद बताते हैं कि 25 अप्रैल को ही इरफान की मां का इंतकाल हो गया था. इसका सदमा इरफान को नहीं लगे, इसलिए इसकी जानकारी भी नहीं दी गई थी. मां के इंतकाल के दूसरे दिन ही तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया था.

Irfaan khan's Jodhpur relation जोधपुर न्यूज
जोधपुर अक्सर आते रहते थे इरफान

यह भी पढ़ें. इरफान खान के निधन पर पीएम मोदी समेत देशभर की हस्तियों ने जताया शोक

इरफान के मामा का कहना है कि हम लगातार संपर्क में थे. किसी ने ऐसा नहीं सोचा था कि वह जितनी जल्दी बुलंदी पर पहुंचा है और हमसे दूर चला जाएगा. डॉ. साजिद बताते है कि इरफान ने जोधपुर में खूब पतंगे उड़ाई हैं. फरवरी 2018 में वह जब जैसलमेर शूटिंग के लिए आया था तो घर पर आया और सबसे मिलकर गया था. उसके बाद फोन पर ही संपर्क रहा.

पढ़ें: नहीं रहे इरफान: मित्र IPS हैदर अली जैदी ने सुनाई संघर्ष की कहानी, 'कई दिनों तक भूखे रहकर करते थे, लोकल ट्रेन में सफर'

जोधपुर संगीत नाटक अकादमी के कारण NSD में मिला एडमिशन

इरफान के मामा का कहना है कि वे थियेटर से जुड़े. जिसके बाद अभिनेता भी थियेटर से जुड़े. डॉक्टर साजिद का कहना है कि इरफान को जब NSD में एडमिशन लेना था तो जोधपुर की संगीत नाटक अकादमी से ही प्रमाण पत्र मिला था. वे बताते हैं कि इरफान जोधपुर के कलाकरों की बहुत इज्जत किया करते थे. फिल्म से जुड़े होने से पहले ही वो मेरे साथ थियेटर देखने आते थे. इरफान की जोधपुर में सबके साथ यादें जुड़ी हैं. फिल्मों में आने से पहले भी वह समय-समय पर जोधपुर आता और अपनी नानी और सभी से मिलता था लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतनी जल्दी रुखसत हो जाएगा.

Last Updated : Apr 29, 2020, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.