ETV Bharat / city

विजयादशमी: राजस्थान में यहां रावण दहन पर खुशी नहीं शोक मनाया जाता है - रावण का विवाह जोधपुर में

विजयादशमी पर रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. लेकिन दूसरी तरफ जोधपुर में एक ऐसा मंदिर है, जहां रावण का दहन नहीं बल्कि पूजा की जाती है..यहां विजयदशमी के दिन रावण दहन पर खुशी नहीं शोक मनाया जाता है.

Temple of ravana, Jodhpur Ravana Temple
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 10:52 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 4:12 PM IST

जोधपुर. असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा मंगलवार को राजस्थान सहित सभी जगहों पर मनाया जाएगा. दशहरे के दिन रावण का दहन किया जाता है. इस दिन पूरा देश जहां रावण दहन की खुशियां मनाएगा तो वहीं जोधपुर में कुछ ऐसे लोग हैं जो रावण के दिन शोक मनाते हैं.

यहां रावण दहन पर खुशी नहीं शोक मनाया जाता है

जोधपुर के सूरसागर इलाके में चांदपोल रोड पर लगभग 20 साल पुराना राजस्थान का सबसे बड़ा रावण का मंदिर है. जहां पर दशहरे के दिन रावण की पूजा की जाती है. दशहरे के दिन शोक मनाने वाले लोग अपने आप को रावण का वंशज मानते हैं. पुराणों में ऐसी मान्यता है कि रावण की पत्नी मंदोदरी जोधपुर की रहने वाली थी और रावण का विवाह जोधपुर में ही हुआ था. उस समय रावण के साथ बारात में आए कुछ लोग यहीं पर बस गए. जिस कारण से आज भी रावण के वंशज जोधपुर में निवास करते हैं और इन्हीं रावण के वंशजों द्वारा रावण का मंदिर बना रखा है.

मंदिर में रावण के वंशज नियमित रूप से रावण की पूजा करते हैं. शहर के मेहरानगढ़ फोर्ट की तलहटी में रावण और मंदोदरी का मंदिर आज भी स्थित है. रावण के वंशज गोधा गोत्र के ब्राह्मण होते है. जिन्हें श्रीमाली ब्राह्मण भी कहते हैं. उन्हीं लोगों ने यह मंदिर बनवाया गया है. पंडित कमलेश कुमार ने बताया कि रावण महान संगीतज्ञ होने के साथ ही वेदों के ज्ञाता थे. रावण को कई वेदों का ज्ञान था. जिसके चलते उन्हें विद्वान भी कहा जाता था.

ऐसे में जोधपुर के इस मंदिर में आज भी पूरे भारत के अलग-अलग हिस्सों से कई संगीतज्ञ वेद का पढ़ाई करने वाले छात्र रावण के मंदिर में आशीर्वाद लेने यहां पर आते हैं. पुजारी के अनुसार उनके लिए दशहरा शोक का प्रतीक है. इस दिन रावण के वंशज रावण दहन देखने नहीं जाते हैं. साथ ही रावण दहन वाले दिन को वे लोग शोक के रूप में मनाते हुए शाम को स्नान कर जनेऊ बदल कर रावण की पूजा अर्चना करते हैं और फिर उसके बाद भोजन ग्रहण करते हैं.

जोधपुर. असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा मंगलवार को राजस्थान सहित सभी जगहों पर मनाया जाएगा. दशहरे के दिन रावण का दहन किया जाता है. इस दिन पूरा देश जहां रावण दहन की खुशियां मनाएगा तो वहीं जोधपुर में कुछ ऐसे लोग हैं जो रावण के दिन शोक मनाते हैं.

यहां रावण दहन पर खुशी नहीं शोक मनाया जाता है

जोधपुर के सूरसागर इलाके में चांदपोल रोड पर लगभग 20 साल पुराना राजस्थान का सबसे बड़ा रावण का मंदिर है. जहां पर दशहरे के दिन रावण की पूजा की जाती है. दशहरे के दिन शोक मनाने वाले लोग अपने आप को रावण का वंशज मानते हैं. पुराणों में ऐसी मान्यता है कि रावण की पत्नी मंदोदरी जोधपुर की रहने वाली थी और रावण का विवाह जोधपुर में ही हुआ था. उस समय रावण के साथ बारात में आए कुछ लोग यहीं पर बस गए. जिस कारण से आज भी रावण के वंशज जोधपुर में निवास करते हैं और इन्हीं रावण के वंशजों द्वारा रावण का मंदिर बना रखा है.

मंदिर में रावण के वंशज नियमित रूप से रावण की पूजा करते हैं. शहर के मेहरानगढ़ फोर्ट की तलहटी में रावण और मंदोदरी का मंदिर आज भी स्थित है. रावण के वंशज गोधा गोत्र के ब्राह्मण होते है. जिन्हें श्रीमाली ब्राह्मण भी कहते हैं. उन्हीं लोगों ने यह मंदिर बनवाया गया है. पंडित कमलेश कुमार ने बताया कि रावण महान संगीतज्ञ होने के साथ ही वेदों के ज्ञाता थे. रावण को कई वेदों का ज्ञान था. जिसके चलते उन्हें विद्वान भी कहा जाता था.

ऐसे में जोधपुर के इस मंदिर में आज भी पूरे भारत के अलग-अलग हिस्सों से कई संगीतज्ञ वेद का पढ़ाई करने वाले छात्र रावण के मंदिर में आशीर्वाद लेने यहां पर आते हैं. पुजारी के अनुसार उनके लिए दशहरा शोक का प्रतीक है. इस दिन रावण के वंशज रावण दहन देखने नहीं जाते हैं. साथ ही रावण दहन वाले दिन को वे लोग शोक के रूप में मनाते हुए शाम को स्नान कर जनेऊ बदल कर रावण की पूजा अर्चना करते हैं और फिर उसके बाद भोजन ग्रहण करते हैं.

Intro:जोधपुर
असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा मंगलवार को राजस्थान सहित सभी जगहों पर मनाया जाएगा दशहरे के दिन रावण का दहन किया जाता है इस दिन पूरा देश जहां रावण दहन की खुशियां मनाएगा तो वही जोधपुर में कुछ ऐसे लोग हैं जो रावण के दिन शोक मनाते हैं। जोधपुर के सूरसागर इलाके में चांदपोल रोड पर लगभग 20 साल पुराना राजस्थान का सबसे बड़ा रावण का मंदिर है ।जहां पर दशहरे के दिन रावण की पूजा की जाती है। दशहरे के दिन शोक मनाने वाले लोग अपने आप को रावण का वंशज मानते हैं। पुराणों में ऐसी मान्यता है कि रावण की पत्नी मंदोदरी जोधपुर की रहने वाली थी और रावण का विवाह जोधपुर में ही हुआ था। उस समय रावण के साथ बारात में आए कुछ लोग यहीं पर बस गए जिस कारण से आज भी रावण के वंशज जोधपुर में निवास करते हैं ।और इन्हीं रावण के वंशजों द्वारा रावण का मंदिर बना रखा है। इस म मंदिर में रावण के वंशज नियमित रूप से रावण की पूजा करते हैं। शहर के मेहरानगढ़ फोर्ट की तलहटी में रावण और मंदोदरी का मंदिर आज भी स्थित है । यहां नियमित रूप से रावण की पूजा की जाती है। रावण के वंशज गोधा गोत्र के ब्राह्मण होते है ,जिन्हें श्रीमाली ब्राह्मण भी कहते हैं । उन्हीं लोगों ने यह मंदिर बनवाया गया है।


Body:मेहरानगढ़ फोर्ट की तलहटी में बना रावण का मंदिर के पुजारी पंडित कमलेश कुमार दवे ने बताया कि उनके पूर्वज रावण के विवाह के समय यहां आकर बस गए । पहले वे लोग रावण की तस्वीर की पूजा करते थे लेकिन आज से लगभग 20 साल पहले उन्हीं के पूर्वजों द्वारा रावण के मंदिर का निर्माण करवाया गया। पंडित कमलेश कुमार का कहना है कि रावण महान संगीतज्ञ होने के साथ ही वेदों के ज्ञाता थे रावण को कई वेदों का ज्ञान था जिसके चलते उन्हें विद्वान भी कहा जाता था ऐसे में जोधपुर के इस मंदिर में आज भी पूरे भारत के अलग-अलग हिस्सों से कई संगीतज्ञ वेद का पढ़ाई करने वाले छात्र रावण के मंदिर में आशीर्वाद लेने यहां पर आते हैं। पुजारी के अनुसार उनके लिए दशहरा अशोक का प्रतीक है इस दिन रावण के वंशज रावण दहन देखने नहीं जाते हैं । साथ ही रावण दहन वाले दिन को वे लोग शोक के रूप में मनाते हुए शाम को स्नान कर जनेऊ बदल कर रावण की पूजा अर्चना करते हैं और फिर उसके बाद भोजन ग्रहण करते हैं। जोधपुर का यह मंदिर पूरे राजस्थान में सबसे बड़ा मंदिर बताया जाता है रावण को विद्वान संगीतकार कहा जाता था जिसके चलते आज भी कई रावण के भक्त दूरदराज से यहां आकर मंदिर में रावण का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। बरहाल मंगलवार को एक तरफ तो पूरा देश रावण दहन की खुशियां मनाएगा लेकिन वही जोधपुर में रहने वाले रावण के वंशज दशहरे को शोक के रूप में मनाएंगे।


Conclusion:बाइट पंडित कमलेश दवे रावण के वंशज
Last Updated : Oct 8, 2019, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.